ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान - fire broke out in a moving car

ग्रेटर नोएडा में (in Greater Noida)अल्फा वन मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती कार में आग गई. राहत की बात ये है कि कोई हताहत नहीं हुआ. गामा टू सेक्टर के रहने वाले कार चालक जितेंद्र ने आग लगते ही कार से कूदकर अपनी जान बचाई (driver saved his life by jumping). फायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी लेकिन कार पूरी तरह जल गई.

ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग
ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 10:11 AM IST

ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अल्फा वन मेट्रो स्टेशन के पास चलती सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई (fire broke out in a moving car), जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने आग को बुझा दिया लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

परिवार को छोड़कर लौट रहे थे घर : ग्रेटर नोएडा के गामा टू सेक्टर के रहने वाले जितेंद्र अपने परिवार के लोगों को सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन छोड़ने आए थे. परिजनों को छोड़कर जब वापस गामा टू जा रहे थे तो कमर्शियल बेल्ट में ही सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई. बोनट से धुआं निकलने लगा और आग देखकर जितेंद्र ने कार रोककर गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. आग विकराल थी और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी.

ये भी पढ़ें :- बिहार के भागलपुर में गैस सिलेंडर लदे ट्रक में विस्फोट के बाद लगी आग, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

सीएनजी से चलती थी कार :जितेंद्र ने बताया कि उनकी सेंट्रो गाड़ी सीएनजी से चलती थी. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के 20 से 25 मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और उसने आग पर काबू पा लिया, लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब तक गाड़ी पूरी तरह चल चुकी थी.

फायर ब्रिगेड को आने में नहीं लगा ज्यादा समय :फायरमैन भीम सिंह ने बताया कि कमर्शियल बेल्ट अल्फा वन में गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि सुबह का समय था, इसलिए ज्यादा समय नहीं लगा. सूचना के बाद तत्काल ही वे मौके पर पहुंच गए थे लेकिन गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :- नोएडा में जर्जर फ्लैटों में रहने को मजबूर पुलिसकर्मियों का परिवार, यह है कारण

ग्रेटर नोएडा में चलती कार में लगी आग

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अल्फा वन मेट्रो स्टेशन के पास चलती सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई (fire broke out in a moving car), जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने आग को बुझा दिया लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

परिवार को छोड़कर लौट रहे थे घर : ग्रेटर नोएडा के गामा टू सेक्टर के रहने वाले जितेंद्र अपने परिवार के लोगों को सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन छोड़ने आए थे. परिजनों को छोड़कर जब वापस गामा टू जा रहे थे तो कमर्शियल बेल्ट में ही सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई. बोनट से धुआं निकलने लगा और आग देखकर जितेंद्र ने कार रोककर गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. आग विकराल थी और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी.

ये भी पढ़ें :- बिहार के भागलपुर में गैस सिलेंडर लदे ट्रक में विस्फोट के बाद लगी आग, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

सीएनजी से चलती थी कार :जितेंद्र ने बताया कि उनकी सेंट्रो गाड़ी सीएनजी से चलती थी. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के 20 से 25 मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और उसने आग पर काबू पा लिया, लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब तक गाड़ी पूरी तरह चल चुकी थी.

फायर ब्रिगेड को आने में नहीं लगा ज्यादा समय :फायरमैन भीम सिंह ने बताया कि कमर्शियल बेल्ट अल्फा वन में गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि सुबह का समय था, इसलिए ज्यादा समय नहीं लगा. सूचना के बाद तत्काल ही वे मौके पर पहुंच गए थे लेकिन गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :- नोएडा में जर्जर फ्लैटों में रहने को मजबूर पुलिसकर्मियों का परिवार, यह है कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.