नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके और हाईवे की सड़कों पर आधी रात में नशे में धुत कुछ युवाओं ने जमकर हुड़दंग किया. उन्होंने रील बनाने के चक्कर में सड़क पर चक्का जाम कर दिया. इतना ही नहीं रील बनाने के बाद उस पर बैकग्राउंड में चक्का जाम करने का ऑडियो लगाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. यह सब कुछ खुलेआम सड़कों पर चलता रहा, लेकिन पुलिस की नजर नहीं पड़ी. लग्जरी गाड़ियों की खिड़कियों पर लटके हुए युवाओं ने नेशनल हाईवे की सड़कों पर न सिर्फ ट्रैफिक नियम तोड़े, बल्कि रोड पर आतिशबाजी भी की.
दरअसल घटना गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम और कौशांबी के बीच की बताई जा रही है. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आने वाले नेशनल हाईवे 9 की सड़कों पर करीब दर्जनभर युवाओं को अलग अलग गाड़ियों में देखा गया. इन लोगों ने गाड़ियों की खिड़की से बाहर निकलकर रील वीडियो बनाई. कहा जा रहा है कि ये लोग नशे में धुत थे. साथ ही इन्होंने गलियों में जाकर भी हुड़दंग किया.
यह भी पढ़ें-गाजीपुर में सड़क पर होली खेल रहे युवक को पीसीआर वैन ने रौंदा, वीडियो वायरल
वहीं इसके अलावा एक अन्य वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक जेब में हाथ डालकर टशन दिखाता हुआ इंदिरापुरम थाने के भीतर जा रहा है. इसमें भी बैकग्राउंड में एक ऐसा म्यूजिक डाला गया है जिससे साफ तौर पर नजर आता है कि इन युवाओं में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. यह सिर्फ टशन दिखाने और रील बनाने के चक्कर में किया गया. एक तरफ जहां ये कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो वहीं पुलिस और कानून व्यवस्था को ठेंगा भी दिखा रहे हैं. इसी बीच गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से वीडियो वायरल होने के बाद ट्वीट करके संबंधित थाने को सूचित करने और वैधानिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. हालांकि गाजियाबाद में इससे पहले भी रील बनाने के चक्कर में नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली दर्जनों वीडियो वायरल हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद बारात में आई गाड़ी को बनाया गया डांसिंग कार, पुलिस ने गाड़ी सीज की