नई दिल्ली: साउथ-ईस्ट दिल्ली के सराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोविंदा के रूप में हुई है. वहीं इसकी गिरफ्तारी से एक कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, स्नैच मोबाइल और एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं उसकी गिरफ्तारी से तीन मामले सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि आपराधिक वारदातों को देखते हुए पुलिस टीम सराय काले खां चौकी इंचार्ज एस आई बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में 18 अगस्त को तैनात थी. तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पिकेट के पास दिखा, जिसके बाद उसको रोकने के लिए कहा गया लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसको पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी की पहचान गोविंदा उर्फ काना के रूप में हुई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई जॉब नहीं है और वह नशे का आदी है. इसीलिए वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.