नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता 6 लोगों को ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलवाया है. इनमें महिला और बच्चे समेत 6 लोग शामिल हैं. बदरपुर, जैतपुर और ओखला थाने में इनकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि ऑपरेशन मिलाप के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता 6 लोगों को ऑपरेशन मिलाप के तहत ढूढ़ कर उनके परिजनों से मिलवाया हैं.
6 बिछड़े लोग अपने परिवार से मिले
जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जिले की पुलिस की सहायता से दो महिलाओं और एक बच्चे समेत कुल 6 लोगों को उनके परिवार से मिलाया हैं. सभी पीड़ित पिछले कई महीनों से घरों से अलग थे. पुलिस टीम ने बदरपुर से लापता 21 वर्षीय आयूषी को परिजनों से मिलवाया है.
आयूषी मई महीने में घर से लापता हो गई थी. वहीं ओखला औद्योगिक क्षेत्र से लापता 13 वर्षीय प्रमिला, 28 वर्षीय रवि कुमार और 22 वर्षीय दीपक को परिजनों से मिलवाया गया है. इसके अलावा जैतपुर थाना क्षेत्र से लापता अमर ज्योति कुमारी और हिमांशी शर्मा को पुलिस टीम ने उनके अपने परिजनों से मिलवा दिया है.
बता दें दिल्ली पुलिस ऑपरेशन मिलाप के तहत अपने घर से बिछड़े लोगों को ढूंढ कर परिजनों से मिलवाती है इसी कड़ी में आवती जिले की पुलिस टीम ने 6 लापाता लोगों को ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलवाया है