नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मोदी सरकार की तरफ से पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तरीके से कमर कस ली है.
जरूरतमंदों के लिए दिए फूड पैकेट
आपको बता दें कि साउथ दिल्ली की मैदान गढ़ी थाने को अलग-अलग संस्थाओं की ओर से भी सहयोग मिल रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक राधास्वामी संस्था से 6000 फूड पैकेट मिले. इसके साथ ही साउथ दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट लाइन से भी 1000 फूड पैकेट को मैदान गढ़ी थाने के स्टाफ की तरफ से इकट्ठा किया गया. साथ ही साथ दक्षिणी पूर्वी दिल्ली डिस्टिक लाइन की तरफ से 1000 फूड पैकेट को थाने के स्टाफ ने इकट्ठा किया.
लॉकडाउन में मदद के लिए सामने आ रही संस्थाएं
मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ और पुलिसकर्मियो की ओर से भाटी माइंस में 4000 फूड पैकेट्स का वितरण किया गया. जहां पर लेबर और मजदूर लोग रहते हैं और जहां से भी पुलिस को जानकारी मिल रही है. मैदान गढ़ी थाने की पुलिस उन इलाकों में जाकर जरूरतमंदों तक राशन और फूड पैकेट का वितरण कर रही है. जिससे कोई भी भूखा ना सोए. क्योंकि लॉकडाउन के तहत पूरे देश में ना तो कोई दुकान खुल रही है और ना ही कोई किसी का व्यवसाय चल रहा है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली पुलिस गरीबों के लिए और आम जनता के लिए लगातार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.