नई दिल्ली: कोरोना के संकट को देखते हुए हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो रहा है. इसी कड़ी में ओखला सब्जी मंडी में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू किया जा रहा है और इसके लिए कई एहतियात बरती जा रही है.
मंडी में सब्जी लेने आ रहे ग्राहकों की एंट्री अलग से की जा रही है. वहीं अलग-अलग इलाकों से सब्जी लेकर आने वाली गाड़ीयों और ट्रकों की एंट्री अलग से एक-एक करके की जा रही हैं ताकि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.
6 बजे से गाड़ियों की एंट्री शुरू
ओखला सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए कई एहतियात कदम उठाए गए हैं. जिसमें से गाड़ियों की एंट्री पहले की जा रही हैं, वहीं मंडी में सब्जी लेकर आने वाली गाड़ियों और ट्रकों की एंट्री एक-एक करके मंडी में की जाती है, ताकि मंडी में किसी भी प्रकार की भीड़ ना हो और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जाए.
गाड़ियों की एंट्री शाम करीब 6 बजे से शुरू होती है. तब कुछ मीटर तक गाड़ियों की लाइन लगी हुई नजर आती है. आपको बता दें दिल्ली की बड़ी सब्जी मंडियों में से एक ओखला सब्जी मंडी में लॉकडाउन के दौरान पुलिस कई एहतियात कदम उठा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग को लागू किया जा रहा है.