नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिला के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवा के रुप में की गई है. आरोपी दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
मोबाइल स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान टीम ने स्नैच मोबाइल फोन के बारे में जानकारी जुटाई और गुप्त सूचना के माध्यम से शिवा नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. पूछताछ पर आरोपी शिवा ने खुलासा किया कि उसके पास अपनी आजीविका के लिए कोई काम नहीं है. वह नशे का आदी है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था.
आरोपी मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक को खोज रहा था तभी उसको पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी पर पहले से एक मामला दर्ज पाया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- तुगलकाबाद: फर्जी कॉल सेंटर से पांच करोड़ की ठगी का खुलासा, चार गिरफ्तार