ETV Bharat / state

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - Illegal liquor seized in huge quantity

दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने अवैध शराब बरामद किया है.

Smuggler arrested with illegal liquor
Smuggler arrested with illegal liquor
author img

By

Published : May 10, 2022, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 500 पव्वे अवैध शराब बरामद किया है, साथ ही वारदात में इस्तेमाल एक कार को भी जप्त किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम 5 मई को थाना क्षेत्र में पिकेट ड्यूटी पर तैनात थी इसी दौरान ओखला सब्जी मंडी की ओर से एक कार आ रही थी. पुलिस स्टाफ ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखर कार भगाने लगा जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार फुटपाथ से टकरा गई. हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को काबू कर लिया. तलाशी के दौरान कार में 500 पव्वे अवैध शराब बरामद हुआ. वहीं आरोपी कार ड्राइवर की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह नशे का आदि है. उसके पास अपनी अजीवका के लिए कोई काम नहीं है इसलिए जल्द पैसा कमाने के लिए वह हरियाणा के फरीदाबाद से कम दाम पर शराब दिल्ली लाकर ऊंची कीमत पर बेचना शुरू किया था. आरोपी फरीदाबाद का रहने वाला है जो आठवीं क्लास तक पढ़ा है उसके ऊपर पहले कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 500 पव्वे अवैध शराब बरामद किया है, साथ ही वारदात में इस्तेमाल एक कार को भी जप्त किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम 5 मई को थाना क्षेत्र में पिकेट ड्यूटी पर तैनात थी इसी दौरान ओखला सब्जी मंडी की ओर से एक कार आ रही थी. पुलिस स्टाफ ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखर कार भगाने लगा जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार फुटपाथ से टकरा गई. हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को काबू कर लिया. तलाशी के दौरान कार में 500 पव्वे अवैध शराब बरामद हुआ. वहीं आरोपी कार ड्राइवर की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह नशे का आदि है. उसके पास अपनी अजीवका के लिए कोई काम नहीं है इसलिए जल्द पैसा कमाने के लिए वह हरियाणा के फरीदाबाद से कम दाम पर शराब दिल्ली लाकर ऊंची कीमत पर बेचना शुरू किया था. आरोपी फरीदाबाद का रहने वाला है जो आठवीं क्लास तक पढ़ा है उसके ऊपर पहले कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.