नई दिल्ली: कोरोना नियमों का पालन न करने के मामले में दक्षिणी पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक लाजपत नगर (Lajpat Nagar Market) सेंट्रल मार्केट को पूरी तरीके से बंद रखा जाएगा. इसको लेकर कल मार्केट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच में करीब 5 घंटे तक मीटिंग हुई. मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन (Corona Protocol) का पूरी तरीके से पालन करेंगे.
ईटीवी भारत की टीम जब लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट पहुंची तो वहां पर देखा कि दुकानदारों ने अपने कर्मचारियों को बुला लिया है. कर्मचारी दुकान के बाहर बैठे हुए हैं और इन्हें जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार है. जैसे ही जिला प्रशासन से आदेश जारी होगा, वैसे ही वे लोग दुकान खोल देंगे, लेकिन अभी तक कोई भी आदेश नहीं आया है. इसी वजह से उन लोगों ने अपनी दुकानों को नहीं खोला है.
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को जब 5 घंटे की बैठक हुई थी, तब जिला प्रशासन द्वारा कहा गया था कि कल आदेश जारी किया जाएगा. उसके बाद ही आप लोग दुकानें खोल पाएंगे. दुकानदारों को उम्मीद थी कि मंगलवार को सुबह तक आदेश आ जाएगा, लेकिन अभी तक कोई भी आदेश नहीं आया है, जिसकी वजह से उन लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर रखा है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट से हटा प्रतिबंध, आज से फिर खुलेगा बाजार
ईटीवी भारत से बातचीत में एक दुकानदार ने बताया कि सोमवार को साप्ताहिक बंदी थी. इसकी वजह से उन लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ. साप्ताहिक बंदी की वजह से अक्सर दुकानें बंद रहती हैं, लेकिन आज उम्मीद थी कि जिला प्रशासन की तरफ से आदेश आएगा और वे लोग दुकान खोलेंगे.
ये भी पढ़ें- कोविड नियमों के उल्लंघन के कारण दिल्ली स्थित पॉश मार्केट में लगा ताला
अभी तक कोई भी आदेश नहीं आया है और उन लोगों को उम्मीद है कि दोपहर 3 बजे तक जिला प्रशासन आदेश जारी करेगा और उसके बाद ही दुकानों को खोल दिया जाएगा. दुकानदार अपनी गलती मान रहे हैं और वह कह रहे हैं कि आगे से वे लोग गलती नहीं करेंगे सरकार ने जो गाइडलाइन (Corona Protocol) जारी किया है उन सभी नियमों का बखूबी पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना पाबंदियों पर लापरवाही, लाजपत नगर मार्केट में बिना मास्क के घूमते दिखे लोग