नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम के हाथ शनिवार को एक वांटेड बदमाश लगा है. इसकी पहचान सोना मोना गैंग के रियान मुस्तफा उर्फ मोना के रूप में हुई है. इसके कब्जे से पुलिस ने एक कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. ये यूपी के बुलंदशहर के एक थाने का वांटेड है. दरअसल, इसका भाई और यह सोना मोना के नाम से जाने जाते हैं और दोनों भाइयों पर कई मामले पहले से दर्ज हैं.
ऐसे लगा पुलिस के हाथ
डीसीपी (साउथ ईस्ट) आरपी मीणा ने बताया कि चोरी और स्नेचिंग की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम 30 जुलाई को पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी रात तकरीबन 9:30 बजे एक संदिग्ध लड़का कब्रिस्तान के पास दिखा, जो पुलिस को देखने के बाद भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ा.
संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
जांच में उसकी पहचान रियान मुस्तफा उर्फ मोना के रूप में हुई, जो यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला पाया गया. इसकी जब तलाशी ली गई तो इसके पास से कंट्री में पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया इसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है और 12वीं क्लास तक पढ़ा है और इसके ऊपर पहले से 9 मामले दर्ज हैं वही आरोपी यूपी बुलंदशहर थाना कोतवाली देहात का वांटेड भी है.