नई दिल्ली: डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने अपने ऑफिस में सोशल मीडिया पर हो रहे एक वायरल वीडियो को लेकर लोगों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में सरिता विहार, मदनपुर खादर, जसोला और आसपास के लोग और दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और पुलिस के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल वायरल वीडियो और फोटो में यह अपील की जा रही है कि आगामी 1 मार्च को लोग मदनपुर खादर में एकत्रित होकर शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ अपना प्रदर्शन करें. इसी के लिए डीसीपी साउथ ईस्ट के द्वारा स्थानीय लोगों से बातचीत कर, उनसे यह प्रदर्शन नहीं करने और शांति बनाए रखने की अपील की गई जिसको लोगों ने मान लिया है.
बहरहाल, अब देखना होगा कि पुलिस के कोशिश के बाद 1 मार्च को शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन होता है या नहीं. हालांकि पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की है कि वह लोग प्रदर्शन ना कर शांति बनाए रखें. आपको बता दें कि शाहीन बाग में 75 दिनों से CAA, NRC और NPR के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क बाधित है.