ETV Bharat / state

Greater Noida Crime: गौर सिटी में सिक्योरिटी गार्डस ने रेजिडेंट को पीटा, वीडियो वायरल, 5 गिरफ्तार - noida crime

ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी के 12-एवेन्यू में सुरक्षाकर्मियों ने एक निवासी (रेजिडेंट) को बुरी तरह पीट दिया. अब इस मामले में पुलिस ने पांच सुरक्षा गार्डोंं को गिरफ्तार किया है.

सिक्योरिटी गार्डस
सिक्योरिटी गार्डस
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 9:53 PM IST

18838334

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 2 में सिक्योरिटी गार्ड ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा रेजिडेंट के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शराब के नशे में एक युवक व सिक्योरिटी गार्डों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्डों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की. वहीं आसपास खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इस वजह से हुई मारपीट: मीडिया सेल ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे 12 एवेन्यू गौर सिटी 2 में रेजिडेंट अरनव गौतम निवासी 12 एवेन्यू इवनिंग वॉक के बाद वापस लौट रहा था. रास्ते से अरनव जाने लगा तो सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा उस रास्ते से जाने से मना किया गया. जिस कारण दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ गया. विवाद के बाद कई गार्डों ने मिलकर अरनव गौतम के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: Noida Stunt Viral Video: मालगाड़ी पर स्टंट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाचों सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार: बिसरख पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी सिक्योरिटी गार्डों के खिलाफ मामला दर्ज किया. शनिवार को पाचों सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के शेखपुरा निवासी प्रजापति प्रसाद, बिसरख निवासी शैलेंद्र, फिरोजाबाद निवासी ललितेश, सुल्तानपुर निवासी विरेंद्र प्रसाद और रायबरेली निवासी शामिल है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Crime: चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों सहित 8 नाबालिगों को पुलिस ने दबोचा

18838334

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 2 में सिक्योरिटी गार्ड ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा रेजिडेंट के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शराब के नशे में एक युवक व सिक्योरिटी गार्डों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्डों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की. वहीं आसपास खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इस वजह से हुई मारपीट: मीडिया सेल ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे 12 एवेन्यू गौर सिटी 2 में रेजिडेंट अरनव गौतम निवासी 12 एवेन्यू इवनिंग वॉक के बाद वापस लौट रहा था. रास्ते से अरनव जाने लगा तो सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा उस रास्ते से जाने से मना किया गया. जिस कारण दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद बढ़ गया. विवाद के बाद कई गार्डों ने मिलकर अरनव गौतम के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: Noida Stunt Viral Video: मालगाड़ी पर स्टंट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाचों सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार: बिसरख पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी सिक्योरिटी गार्डों के खिलाफ मामला दर्ज किया. शनिवार को पाचों सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के शेखपुरा निवासी प्रजापति प्रसाद, बिसरख निवासी शैलेंद्र, फिरोजाबाद निवासी ललितेश, सुल्तानपुर निवासी विरेंद्र प्रसाद और रायबरेली निवासी शामिल है.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Crime: चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों सहित 8 नाबालिगों को पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.