गाजियाबाद: ट्रॉनिका सिटी इलाके में शुक्रवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस हादसे की शिकार हो गई. स्कूल बस बागपत के DPWS स्कूल की बताई जा रही है. बस का पहिया अचानक गड्ढे में फंसने से हादसा हुआ और बस पलट गई. इस घटना में पांच बच्चे, स्कूल बस का ड्राइवर और हेल्पर घायल हुए हैं. मौके पर स्थानीय लोगों ने बच्चों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस का बयान: एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि सुभानपुर बागपत की स्कूल बस मीरपुर हिन्दू की तरफ से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी, तभी बस का एक पहिया अचानक एक गड्ढे में आ जाने के कारण बस पलट गई. इसमें पांच बच्चे, ड्राइवर व हेल्पर मामूली रूप से घायल हो गए. परिजन घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अपने साथ ले गए. सभी बच्चे सकुशल है.
हादसे का कारण तलाश रही पुलिस: अब सवाल है कि हादसे में लापरवाही किसकी है. क्या स्कूल बस के मेंटेनेंस में लापरवाही थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरफ भी जांच की जाएगी. सबंधित स्कूल को भी सूचित किया गया है. बता दें, बागपत से लोनी की तरफ जाने वाला रास्ता खराब है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड कमजोर है. बरसात में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है. इससे आए दिन हादसे का डर बना रहता है. हादसे का कारण जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.