ETV Bharat / state

Water crises sanjay colony: पीने के पानी के लिए लोग आज भी टैंकर पर निर्भर - संजय कॉलोनी टैंकर के पानी पर निर्भर

दिल्ली की संजय कॉलोनी में लोग पानी की किल्लत (Water crises sanjay colony) से जूझ रहे हैं. यहां लोग सरकार के तमाम वादों के बावजूद टैंकर के पानी पर निर्भर हैं.

Water crises sanjay colony
पीने के पानी के लिए लोग आज भी टैंकर के पानी पर निर्भर
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:34 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी आते ही दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या (Water crises) देखी जाती है. सरकार के लाख दावों के बावजूद इस साल भी यह समस्या देखी जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के संजय कॉलोनी में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां आज भी लोग टैंकर के पानी पर निर्भर हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने यहां के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी.


पानी के लिए होती है मारामारी

ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि संजय कॉलोनी में बीते लंबे समय से पानी की समस्या (Water crises sanjay colony) है. कई सरकारी दावों के बाद अभी भी यह समस्या यहां पर बरकरार है. आज भी लोग यहां टैंकरों के पानी पर निर्भर हैं. जब कोई टैंकर आता है तो उस टैंकर पर कई लोग पानी भरने के लिए एकत्रित हो जाते हैं और अफरा-तफरी देखी जाती हैं. आलम ये होता है कि पानी के लिए लड़ाई झगड़ा हो जाता है. वहीं लोगों को पानी भरने के लिए घंटों समय लगते हैं. बाहर रोड पर टैंकर आते हैं, वहां से पानी भरकर लोग साइकिल से अपने कैंप तक ले जाते हैं.

पीने के पानी के लिए लोग आज भी टैंकर के पानी पर निर्भर

ये भी पढ़ें : Water Crisis in Delhi: बिन पानी कैसे गुजारें दिन...

सरकार के वादे आज भी अधूरे

बीते 6 साल पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार कई वादों के साथ आई थी. साथ ही उसने पानी को लेकर वादा किया था कि हर घर तक नल का पानी पहुंचाएंगे लेकिन आम आदमी पार्टी के सत्ता के 6 से अधिक साल हो जाने के बावजूद भी अभी भी दिल्ली में पानी की समस्या बरकरार है और पानी भरने को लेकर लोग जद्दोजहद करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें : रजोकरी गांव में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, नहीं हो रही सुनवाई

नई दिल्ली: गर्मी आते ही दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या (Water crises) देखी जाती है. सरकार के लाख दावों के बावजूद इस साल भी यह समस्या देखी जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के संजय कॉलोनी में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां आज भी लोग टैंकर के पानी पर निर्भर हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने यहां के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी.


पानी के लिए होती है मारामारी

ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि संजय कॉलोनी में बीते लंबे समय से पानी की समस्या (Water crises sanjay colony) है. कई सरकारी दावों के बाद अभी भी यह समस्या यहां पर बरकरार है. आज भी लोग यहां टैंकरों के पानी पर निर्भर हैं. जब कोई टैंकर आता है तो उस टैंकर पर कई लोग पानी भरने के लिए एकत्रित हो जाते हैं और अफरा-तफरी देखी जाती हैं. आलम ये होता है कि पानी के लिए लड़ाई झगड़ा हो जाता है. वहीं लोगों को पानी भरने के लिए घंटों समय लगते हैं. बाहर रोड पर टैंकर आते हैं, वहां से पानी भरकर लोग साइकिल से अपने कैंप तक ले जाते हैं.

पीने के पानी के लिए लोग आज भी टैंकर के पानी पर निर्भर

ये भी पढ़ें : Water Crisis in Delhi: बिन पानी कैसे गुजारें दिन...

सरकार के वादे आज भी अधूरे

बीते 6 साल पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार कई वादों के साथ आई थी. साथ ही उसने पानी को लेकर वादा किया था कि हर घर तक नल का पानी पहुंचाएंगे लेकिन आम आदमी पार्टी के सत्ता के 6 से अधिक साल हो जाने के बावजूद भी अभी भी दिल्ली में पानी की समस्या बरकरार है और पानी भरने को लेकर लोग जद्दोजहद करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें : रजोकरी गांव में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग, नहीं हो रही सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.