ETV Bharat / state

समाज विकास क्रांति पार्टी ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- हमारे बिना नहीं बन पाएगी सरकार

Samaj Vikas Kranti Party announcement:समाज विकास क्रांति पार्टी ने लोकसभा चुनाव में डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके साथ ही देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा कि 2024 में हमारे बगैर किसी पार्टी की सरकार नहीं पाएगी.

SVKP ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
SVKP ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 11:53 AM IST

SVKP ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे इसको लेकर राजनीतिक दल कमर कसते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में छोटे दल भी अब चुनाव लड़ने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं. समाज विकास क्रांति पार्टी द्वारा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के वादे के साथ लोकसभा चुनाव में डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिसकी शुरुआत दिल्ली से की गईं .

समाज विकास क्रांति पार्टी के नेताओं का दावा है कि 2024 के चुनाव में हम लोग जनता का समर्थन हासिल करेंगे और हमारे बिना किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन पाएगी. समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि हमारी पार्टी देश में लोकसभा चुनाव देश को हिंदू राष्ट्र बनाने, देश से भ्रष्टाचार खत्म करने, लोगों को रोजगार देने के मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और हमें आशा है कि हमें जनता का समर्थन मिलेगा हमारे बगैर 2024 में किसी भी पार्टी की केंद्र में सरकार नहीं बन पाएगी.

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ का मेयर चुनाव कांग्रेस-आप लड़ेंगी साथ, राघव चड्ढ़ा ने किया INDIA गठबंधन की जीत का दावा

समाज विकास क्रांति पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनाधार को बढ़ाने के लिए हम लोग मुंबई के आजाद मैदान से यात्रा निकाल रहे हैं. जिसका समापन राजधानी दिल्ली में किया जाएगा. जो महाराष्ट्र मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से गुजरेगी. पार्टी से देश के लोगों को जोड़ने के लिए मुंबई से 20 जनवरी से यात्रा शुरू हो रही है.

भारत संकल्प यात्रा विभिन्न राज्यों से शुरू होकर 12 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगी. इस संकल्प यात्रा का लक्ष्य भारत को विकसित हिंदू राष्ट्र बनाना है. इस संकल्प यात्रा के दौरान अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर भारत के निर्माण की दिशा को तेज किया जाएगा.यह संकल्प यात्रा महंगाई, बेरोजगारी के साथ-साथ सामाजिक न्याय के मामलों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

बता दें 2024 का लोकसभा आम चुनाव अप्रैल या मई में होना है. जिसको लेकर जोर-जोर से राजनीतिक दलों की तैयारीचल रही हैं यहां मुख्य रूप से भाजपा और इंडिया गठबंधन आमने-सामने नजर आ रहे हैं.वहीं छोटे दल भी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सुनहरी बाग मस्जिद के मुद्दे को लेकर एलजी से मिले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, समाधान को लेकर की बातचीत

SVKP ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे इसको लेकर राजनीतिक दल कमर कसते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में छोटे दल भी अब चुनाव लड़ने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं. समाज विकास क्रांति पार्टी द्वारा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के वादे के साथ लोकसभा चुनाव में डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिसकी शुरुआत दिल्ली से की गईं .

समाज विकास क्रांति पार्टी के नेताओं का दावा है कि 2024 के चुनाव में हम लोग जनता का समर्थन हासिल करेंगे और हमारे बिना किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन पाएगी. समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि हमारी पार्टी देश में लोकसभा चुनाव देश को हिंदू राष्ट्र बनाने, देश से भ्रष्टाचार खत्म करने, लोगों को रोजगार देने के मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और हमें आशा है कि हमें जनता का समर्थन मिलेगा हमारे बगैर 2024 में किसी भी पार्टी की केंद्र में सरकार नहीं बन पाएगी.

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ का मेयर चुनाव कांग्रेस-आप लड़ेंगी साथ, राघव चड्ढ़ा ने किया INDIA गठबंधन की जीत का दावा

समाज विकास क्रांति पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनाधार को बढ़ाने के लिए हम लोग मुंबई के आजाद मैदान से यात्रा निकाल रहे हैं. जिसका समापन राजधानी दिल्ली में किया जाएगा. जो महाराष्ट्र मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से गुजरेगी. पार्टी से देश के लोगों को जोड़ने के लिए मुंबई से 20 जनवरी से यात्रा शुरू हो रही है.

भारत संकल्प यात्रा विभिन्न राज्यों से शुरू होकर 12 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगी. इस संकल्प यात्रा का लक्ष्य भारत को विकसित हिंदू राष्ट्र बनाना है. इस संकल्प यात्रा के दौरान अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर भारत के निर्माण की दिशा को तेज किया जाएगा.यह संकल्प यात्रा महंगाई, बेरोजगारी के साथ-साथ सामाजिक न्याय के मामलों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

बता दें 2024 का लोकसभा आम चुनाव अप्रैल या मई में होना है. जिसको लेकर जोर-जोर से राजनीतिक दलों की तैयारीचल रही हैं यहां मुख्य रूप से भाजपा और इंडिया गठबंधन आमने-सामने नजर आ रहे हैं.वहीं छोटे दल भी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सुनहरी बाग मस्जिद के मुद्दे को लेकर एलजी से मिले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, समाधान को लेकर की बातचीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.