नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा : नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में बिना स्टीकर लगी कार को रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड और कार चालक पुलिसकर्मी के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, सिक्योरिटी गार्ड्स इस मारपीट से काफी नाराज हैं. इसको लेकर उन्होंने पुलिस के खिलाफ हंगामा करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसायटी में पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में सुरक्षाकर्मी को कई थप्पड़ मारे और गाली गलौज की. इसी बीच अन्य सुरक्षा कर्मी भी मौके पर थे. उन्होंने पुलिसकर्मी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मी दबंगी के साथ रॉब दिखाते हुए सभी गार्ड्स के साथ गाली-गलौज करने लगा. सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारते और गाली गलौज करने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :नोएडा: कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और नगदी उड़ाई, जांच में जुटी पुलिस टीम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ला रेजिडेंशियल सोसायटी में सोमवार सुबह की एक पुलिसकर्मी अपनी निजी कार से सोसायटी के गेट पर पहुंचा. कार पर सोसायटी की पार्किंग का स्टीकर ना होने के कारण सुरक्षाकर्मी ने कार को रोका. जिसे नाराज होकर कार से उतरकर शराब के नशे में पुलिसकर्मी कपिल बालियान ने सुरक्षाकर्मी को कई थप्पड़ मारे और जमकर गाली गलौज की.
पुलिसकर्मी द्वारा सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वही मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने भी हंगामा शुरू कर दिया और पुलिसकर्मी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोसायटी के अन्य लोग भी मौके पर आ गए और उन्होंने भी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, इस मामले पर संबंधित अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में दो पक्ष में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज