ETV Bharat / state

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने यातायात जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 8:55 PM IST

आईआईएमटी कॉलेज में मंगलवार को यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा में आईआईएमटी कॉलेज के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक डीसीपी ग्रेटर नोएडा उसके अलावा रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे.

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने यातायात जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने यातायात जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मना रहा है, जिसको लेकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आज इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज में रोटरी क्लब ने यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सड़क पर चलने के नियमों के बारे में उन्हें बताया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी ट्रैफिक गौतमबुद्ध नगर गणेश प्रसाद साहा मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य अतिथि ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और कहा कि हमें हमेशा हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाना चाहिए और गाड़ी चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट अवश्य पहने और शराब पीकर गाड़ी कभी ना चलाएं. उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है जो सिर्फ एक बार मिलता है, इसलिए सभी को सड़क पर सावधानीपूर्वक चलना चाहिए और यातायात से जुड़े सभी नियमों का उन्हें पालन करना चाहिए.

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने भी लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सावधानी अवश्य बरतें. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के बाद हुई. साथ ही कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

ये भी पढ़ें: नोएडा में स्कूटी पर सवार होकर मोबाइल लूटने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल

कार्यक्रम में रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल , वर्तमान अध्यक्ष विनय गुप्ता, कपिल गुप्ता विकास गर्ग, शुभम सिंघल, मनोज गोयल, नवीन जिंदल, अशोक सेमवाल व आईआईएमटी कॉलेज के एनके सोनी, जेके शर्मा व ट्रैफिक विभाग से जुड़े काफी लोग मौजूद रहे.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मना रहा है, जिसको लेकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आज इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज में रोटरी क्लब ने यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सड़क पर चलने के नियमों के बारे में उन्हें बताया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी ट्रैफिक गौतमबुद्ध नगर गणेश प्रसाद साहा मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य अतिथि ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और कहा कि हमें हमेशा हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाना चाहिए और गाड़ी चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट अवश्य पहने और शराब पीकर गाड़ी कभी ना चलाएं. उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है जो सिर्फ एक बार मिलता है, इसलिए सभी को सड़क पर सावधानीपूर्वक चलना चाहिए और यातायात से जुड़े सभी नियमों का उन्हें पालन करना चाहिए.

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने भी लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सावधानी अवश्य बरतें. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के बाद हुई. साथ ही कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

ये भी पढ़ें: नोएडा में स्कूटी पर सवार होकर मोबाइल लूटने वाला पुलिस मुठभेड़ में घायल

कार्यक्रम में रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल , वर्तमान अध्यक्ष विनय गुप्ता, कपिल गुप्ता विकास गर्ग, शुभम सिंघल, मनोज गोयल, नवीन जिंदल, अशोक सेमवाल व आईआईएमटी कॉलेज के एनके सोनी, जेके शर्मा व ट्रैफिक विभाग से जुड़े काफी लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.