नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी ट्रांजिट कैंप इलाके में रविवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर से फटने से हड़कंप मच गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत को भी अपने साथ हवा में उड़ा ले गया. कमरे में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया. हालांकि सबसे ऊपरी तल का कमरा होने के चलते धमाके से आसपास के घर क्षतिग्रस्त होने से बच गए और किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है. सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरी ट्रांजिट कैंप स्थित बी-348 में बलवीर सिंह और रजनी अपने बच्चों के साथ रहते हैं. रजनी रविवार सुबह करीब सात बजे कुछ बनाने के लिए आईं और गैस जलाना चाहा, लेकिन रेगुलेटर में कुछ खराबी होने के चलते गैस नहीं जला. उन्होंने लीकेज इत्यादि की जांच करनी चाही तो रेगुलेटर के पास के हिस्से ने आग पकड़ लिया. उन्होंने उसे बंद करने की काफी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकीं.
इसी बीच नीचे आकर उन्होंने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. वे सूचना देने नीचे आई ही थीं कि सिलेंडर फट गया और पूरे कमरे को अपने चपेट में ले लिया. कमरे की छत धमाके के साथ ही आसमान में उड़ गई और घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. उनकी एक बेटी भी इस आग में फंस गई. हालांकि परिजनों ने उसे सही सलामत बाहर निकाल लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और आग को बढ़ने से रोक दिया.
11 मार्च को जैतपुर इलाके में एक दुकान में लगी थी आगः कैंप का इलाका होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, फायर टीम की मुस्तैदी से आग ज्यादा नहीं फैली और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. राजधानी दिल्ली में आग की घटनाएं लगातार देखी जा रही है. इस कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर इलाके में 11 मार्च को एक हार्डवेयर की दुकान में आग की वारदात सामने आई थी. आग लगने की घटना में दुकान में काम करने वाला एक वर्कर आग की चपेट में फंस गया और इसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.