ETV Bharat / state

गोविंदपुरीः घरेलू सिलेंडर फटने से घर की उड़ी छत, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:59 PM IST

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रविवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर फटने की घटना सामने आई. सिलेंडर फटने के बाद धमाका काफी तेज हुआ, जिसके बाद आसपास हड़कंप मच गया. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना की सूचना दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप इलाके से आई है. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
घटना का वीडियो वायरल

नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी ट्रांजिट कैंप इलाके में रविवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर से फटने से हड़कंप मच गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत को भी अपने साथ हवा में उड़ा ले गया. कमरे में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया. हालांकि सबसे ऊपरी तल का कमरा होने के चलते धमाके से आसपास के घर क्षतिग्रस्त होने से बच गए और किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है. सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन ‌विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरी ट्रांजिट कैंप स्थित बी-348 में बलवीर सिंह और रजनी अपने बच्चों के साथ रहते हैं. रजनी रविवार सुबह करीब सात बजे कुछ बनाने के लिए आईं और गैस जलाना चाहा, लेकिन रेगुलेटर में कुछ खराबी होने के चलते गैस नहीं जला. उन्होंने लीकेज इत्यादि की जांच करनी चाही तो रेगुलेटर के पास के हिस्से ने आग पकड़ लिया. उन्होंने उसे बंद करने की काफी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकीं.

इसी बीच नीचे आकर उन्होंने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. वे सूचना देने नीचे आई ही थीं कि सिलेंडर फट गया और पूरे कमरे को अपने चपेट में ले लिया. कमरे की छत धमाके के साथ ही आसमान में उड़ गई और घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. उनकी एक बेटी भी इस आग में फंस गई. हालांकि परिजनों ने उसे सही सलामत बाहर निकाल लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और आग को बढ़ने से रोक दिया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

11 मार्च को जैतपुर इलाके में एक दुकान में लगी थी आगः कैंप का इलाका होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, फायर टीम की मुस्तैदी से आग ज्यादा नहीं फैली और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. राजधानी दिल्ली में आग की घटनाएं लगातार देखी जा रही है. इस कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर इलाके में 11 मार्च को एक हार्डवेयर की दुकान में आग की वारदात सामने आई थी. आग लगने की घटना में दुकान में काम करने वाला एक वर्कर आग की चपेट में फंस गया और इसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.

ये भी पढे़ंः Rajasthan Phone Tapping Case: फोन टैपिंग मामले में 7वीं बार होगी CM अशोक गहलोत के ओएसडी से पूछताछ

घटना का वीडियो वायरल

नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी ट्रांजिट कैंप इलाके में रविवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर से फटने से हड़कंप मच गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत को भी अपने साथ हवा में उड़ा ले गया. कमरे में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया. हालांकि सबसे ऊपरी तल का कमरा होने के चलते धमाके से आसपास के घर क्षतिग्रस्त होने से बच गए और किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है. सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन ‌विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, गोविंदपुरी ट्रांजिट कैंप स्थित बी-348 में बलवीर सिंह और रजनी अपने बच्चों के साथ रहते हैं. रजनी रविवार सुबह करीब सात बजे कुछ बनाने के लिए आईं और गैस जलाना चाहा, लेकिन रेगुलेटर में कुछ खराबी होने के चलते गैस नहीं जला. उन्होंने लीकेज इत्यादि की जांच करनी चाही तो रेगुलेटर के पास के हिस्से ने आग पकड़ लिया. उन्होंने उसे बंद करने की काफी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकीं.

इसी बीच नीचे आकर उन्होंने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. वे सूचना देने नीचे आई ही थीं कि सिलेंडर फट गया और पूरे कमरे को अपने चपेट में ले लिया. कमरे की छत धमाके के साथ ही आसमान में उड़ गई और घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. उनकी एक बेटी भी इस आग में फंस गई. हालांकि परिजनों ने उसे सही सलामत बाहर निकाल लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और आग को बढ़ने से रोक दिया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

11 मार्च को जैतपुर इलाके में एक दुकान में लगी थी आगः कैंप का इलाका होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, फायर टीम की मुस्तैदी से आग ज्यादा नहीं फैली और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. राजधानी दिल्ली में आग की घटनाएं लगातार देखी जा रही है. इस कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर इलाके में 11 मार्च को एक हार्डवेयर की दुकान में आग की वारदात सामने आई थी. आग लगने की घटना में दुकान में काम करने वाला एक वर्कर आग की चपेट में फंस गया और इसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.

ये भी पढे़ंः Rajasthan Phone Tapping Case: फोन टैपिंग मामले में 7वीं बार होगी CM अशोक गहलोत के ओएसडी से पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.