नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौतमपुरी क्षेत्र में समस्याओं का भरमार है. यहां पर सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ है, वही यहां की नालियां भी ओवरफ्लो हो रखी है. उनकी सफाई नहीं हो रही है. इसके अलावा भी यहां पर कई समस्याओं से यहां के स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. जबकि उसका समाधान जनप्रतिनिधियों व संबंधित एजेंसीयों से शिकायत करने पर भी नहीं हो रहा है.
लंबे समय से है समस्या
इन समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत के टीम ने गौतमपुरी के स्थानीय लोगों से बातचीत की यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर लंबे समय से समस्या है और इसको लेकर कई बार संबंधित एजेंसियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई है, लेकिन समाधान नहीं हुआ है यहां के सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ रहता है और जब बारिश होती है तो घर से निकलना दूभर हो जाता है यहां पर नालियों की भी सफाई नहीं होती नालियां जाम पड़ी हुई है और यह समस्या लंबे समय से यहां मौजूद है.
ये भी पढ़ें:-टूटी सड़कें, गंदगी का अंबार यह है बुराड़ी का हाल
समस्याएं कर रही समाधान का इंतजार
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौतमपुरी आता है यहां से बीजेपी के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी हैं, जो दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष है. वहीं गौतमपुरी से स्थानीय निगम पार्षद कांग्रेश से जीते थे, लेकिन फिलहाल वह आम आदमी पार्टी में हैं. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गौतमपुरी क्षेत्र का दौरा किया था और यहां की समस्याओं के समाधान का ऐलान किया था, लेकिन समस्याएं अभी भी समाधान का इंतजार कर रही हैं.