ETV Bharat / state

UP Nikay Chunav: दादरी नगरपालिका सीट को लेकर BJP में बगावत, बढ़ी मुश्किलें

गौतमबुद्ध नगर की दादरी नगर पालिका सीट पर बीजेपी के दो कैंडिडेट आमने-सामने हैं. गीता पंडित को बीजेपी ने यहां से प्रत्याशी बनाया. उन्होंने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. जबकि टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेता जग भूषण गर्ग ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है.

दादरी नगरपालिका सीट को लेकर BJP में बगावत
दादरी नगरपालिका सीट को लेकर BJP में बगावत
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी नगरपालिका के लिए सोमवार को अधिकतर पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता पंडित ने भी सोमवार को नामांकन दाखिल किया. साथ ही बीजेपी से टिकट न मिलने से बागी हुए जग भूषण गर्ग ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. नॉमिनेशन के दौरान बीजेपी के नोएडा लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी चंद शर्मा मौजूद रहे.

दरअसल, दादरी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष गीता पंडित को प्रत्याशी बनाया गया है. यहां गीता पंडित ने दो बार से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं जग भूषण गर्ग ने भी बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन भाजपा ने गीता पंडित पर विश्वास जताया. इसी बात से नाराज हुए जग भूषण गर्व ने बगावत कर दी और नाराजगी दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.

पंचायत में लिया फैसला: बीजेपी से टिकट न मिलने से बागी हुए जग भूषण गर्ग ने रविवार की शाम दादरी नगर में एक पंचायत की. पंचायत में वैश्य समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बीजेपी से बगावत कर दी. उन्होंने कहा कि पिछले दो बार से गीता पंडित को ही दादरी नगरपालिका का प्रत्याशी बनाया गया है. इस बार वैश्य समाज ने टिकट की मांग की, लेकिन भाजपा ने अनदेखी किया. पंचायत में ही जग भूषण गर्ग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान दिया था. ऐसे में दादरी नगरपालिका चुनाव में जीत के लिए बीजेपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी दिल्ली भाजपा, नई टीम बनाने की कवायद शुरू

प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल: बता दें कि दादरी नगरपालिका के लिए सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी आजाद मलिक ने भी नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने राव रविंदर भाटी को दादरी से प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने भी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अय्यूब मलिक ने रविवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया था.

ये भी पढ़ें: WFI Controversy: कांग्रेस नेता के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं साक्षी मलिक, पहलवान बोले- न्याय मिलने तक उठेंगे नहीं

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी नगरपालिका के लिए सोमवार को अधिकतर पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता पंडित ने भी सोमवार को नामांकन दाखिल किया. साथ ही बीजेपी से टिकट न मिलने से बागी हुए जग भूषण गर्ग ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. नॉमिनेशन के दौरान बीजेपी के नोएडा लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी चंद शर्मा मौजूद रहे.

दरअसल, दादरी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष गीता पंडित को प्रत्याशी बनाया गया है. यहां गीता पंडित ने दो बार से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. वहीं जग भूषण गर्ग ने भी बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन भाजपा ने गीता पंडित पर विश्वास जताया. इसी बात से नाराज हुए जग भूषण गर्व ने बगावत कर दी और नाराजगी दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.

पंचायत में लिया फैसला: बीजेपी से टिकट न मिलने से बागी हुए जग भूषण गर्ग ने रविवार की शाम दादरी नगर में एक पंचायत की. पंचायत में वैश्य समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बीजेपी से बगावत कर दी. उन्होंने कहा कि पिछले दो बार से गीता पंडित को ही दादरी नगरपालिका का प्रत्याशी बनाया गया है. इस बार वैश्य समाज ने टिकट की मांग की, लेकिन भाजपा ने अनदेखी किया. पंचायत में ही जग भूषण गर्ग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान दिया था. ऐसे में दादरी नगरपालिका चुनाव में जीत के लिए बीजेपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी दिल्ली भाजपा, नई टीम बनाने की कवायद शुरू

प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल: बता दें कि दादरी नगरपालिका के लिए सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी आजाद मलिक ने भी नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने राव रविंदर भाटी को दादरी से प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने भी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अय्यूब मलिक ने रविवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया था.

ये भी पढ़ें: WFI Controversy: कांग्रेस नेता के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं साक्षी मलिक, पहलवान बोले- न्याय मिलने तक उठेंगे नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.