नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के बजट पर ईटीवी भारत की टीम लगातार अलग-अलग क्षेत्रों से दिल्ली वालों के बजट से उनकी अपेक्षाओं को जान रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 इलाके से ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बात की और वो दिल्ली सरकार से क्या चाहते हैं. इस पर बात की.
टैक्सपेयर्स पर भी ध्यान दे दिल्ली सरकार
ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि जो फ्री स्कीम चलाया जा रहा है. उसको बंद करना चाहिए क्योंकि उसका लोड टैक्सपेयर पर पड़ता है. इसके अलावा लोगों ने कहा कि टैक्सपेयर के लिए भी कुछ करना चाहिए क्योंकि टैक्सपेयर सिर्फ टैक्स देने के लिए नहीं होना चाहिए.
साथ ही लोगों ने बताया कि सरकार को मिडिल क्लास के लिए भी कुछ करना चाहिए. क्योंकि कोरोना काल मे मिडिल क्लास ने भी सफर किया है. इसके अलावा महिलाओं का कहना है कि महिला सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए जो सीसीटीवी दिल्ली में लगाई जा रही है, वह ठीक है लेकिन उसका ईजीएक्सेस होना चाहिए ताकि उसका इस्तेमाल अपराध होने पर हो सके.
इसके अलावा लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देने के साथ ही प्रदूषण पर भी कुछ करने की बात की. सीनियर सिटीजन का कहना है कि प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित सीनियर सिटीजन होते हैं इसलिए सरकार को इसके लिए कुछ करने की जरूरत है. इसके अलावा डीजल पेट्रोल का भी मुद्दा हम है लोगों का कहना है इस पर भी रियायत मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- कल से बजट सत्र का आगाज, मंत्री सत्येंद्र जैन से जानिए क्या है सरकार की तैयारी
ये भी पढ़ें- जनता को मुफ्त वैक्सीन देगी केजरीवाल सरकार! बजट में आ सकता है प्रावधान
बजट पेश करने वाली है दिल्ली सरकार
बता दें वित्तीय वर्ष 2021-22 का दिल्ली सरकार का बजट पेश होने वाला है. जिसको लेकर लोगों की अपनी-अपनी अपेक्षाएं हैं इसी कड़ी में ईटीवी भारत के चौपाल रिपोर्ट में लोगों ने ईटीवी भारत से बताया कि सरकार को टैक्सपेयर के साथ ही मिडिल क्लास के लोगों के लिए भी कुछ करना चाहिए.