नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. सरकार और तमाम एजेंसियां इससे बचाव के लिए सख्त कदम उठा रही है. लेकिन इसी बीच अब ये महामारी घर की रसोई पर भी भारी पड़ती दिखाई दे रही है. महरौली सब्जी मंडी में जहां पहले 100 रुपये धड़ी (5 किलो) बिकने वाला आलू अब 200 रुपये हो गया है.
वहीं 150 रुपये धड़ी बिकने वाला टमाटर 200 रुपये में बिक रहा है और 150 रुपये धड़ी में बिकने वाले प्याज 250 रुपये तक पहुंच गए हैं. इसके साथ ही दूसरी कई सब्जियों के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं.
लोगों की बढ़ी परेशानी
महरौली सब्जी मंडी में सब्जियों के रेट डबल हो गए हैं. इस पर लोगों का कहना है कि इस महामारी के चलते काम वैसे भी मंदा है और अब सब्जियों के रेट बढ़ने से उनके घर का बजट बिगड़ रहा है. जिससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है.