ETV Bharat / state

सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के झुग्गीवासियों को दिखाया प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया फ्लैट - slum dwellers of Delhi

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने झुग्गीवासियों को गोविंदपुरी में उनके लिए बने फ्लैट दिखाए . 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोविंदपुरी थाने के पास बने इन 3024 फ्लैटों को दिल्ली के झुग्गीवासियों (slum dwellers of Delhi) को सौंपा था.

रमेश विधुड़ी ने दिल्ली के झुगगीवासियों को दिखाया
रमेश विधुड़ी ने दिल्ली के झुगगीवासियों को दिखाया
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 6:40 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के गोविंदपुरी में झुग्गीवासियों के लिए बने फ्लैट को दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri) ने झुग्गी वासियों को शुक्रवार को दिखाया. उल्लेखनीय है कि 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीडीए की ओर से बनाए गए फ्लैट की चाबी लाभार्थियों को दिया था. उन्हीं फ्लैटों को दिखाने के लिए शुक्रवार को सांसद रमेश बिधूड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 3 दिनों तक यहां फ्लैट दिखाए जाएंगे. इस दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के लोग यहां पर आकर गरीबों के लिए बनाए गए फ्लैट को देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें :-ईसूदान गढ़वी होंगे गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस

केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना : सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से गरीबों के लिए अच्छा फ्लैट बनवाया गया है और उसकी चाबी उनको सौंपी गई है. फ्लैटों को देखने के लिए यहां के आसपास के झुग्गी वासी आ रहे हैं और देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि गरीबों को घर मिले इसका सपना मोदी जी ने देखा है और उसी दिशा में काम किया जा रहा है. पहले की सरकारों ने इस दिशा में काम नहीं किया, सिर्फ जुमलेबाजी हुई है. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की ओर से कई विकास के कार्य किए जा रहे हैं जबकि अरविंद केजरीवाल की ओर से सिर्फ झूठ की रेवड़ी दिया जाता है. उसी को लेकर हम इन फ्लैटों को दिखाना चाहते हैं कि देखो एक तरफ फ्री बिजली सही कि फ्री के फ्लैट सही.


पीएम ने 3024 फ्लैट की चाबी दी थी : बता दें दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी वार्ड के भूमिहीन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों के लिए गोविंदपुरी थाने के पास 3024 फ्लैट बनाए गए हैं, जिन्हें 2 नवंबर को प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को सौंपा है. अब इन फ्लैटों को भाजपा की ओर से दिल्ली के झुग्गी वासियों को दिखाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने की है.

ये भी पढ़ें :- भाजपा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, लगाया दो लाख फर्जी श्रमिकों के पंजीकरण का आरोप

सांसद रमेश बिधूड़ी ने झुग्गीवासियों को दिखाया फ्लैट

नई दिल्ली : दिल्ली के गोविंदपुरी में झुग्गीवासियों के लिए बने फ्लैट को दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी (MP Ramesh Bidhuri) ने झुग्गी वासियों को शुक्रवार को दिखाया. उल्लेखनीय है कि 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीडीए की ओर से बनाए गए फ्लैट की चाबी लाभार्थियों को दिया था. उन्हीं फ्लैटों को दिखाने के लिए शुक्रवार को सांसद रमेश बिधूड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 3 दिनों तक यहां फ्लैट दिखाए जाएंगे. इस दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के लोग यहां पर आकर गरीबों के लिए बनाए गए फ्लैट को देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें :-ईसूदान गढ़वी होंगे गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस

केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना : सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से गरीबों के लिए अच्छा फ्लैट बनवाया गया है और उसकी चाबी उनको सौंपी गई है. फ्लैटों को देखने के लिए यहां के आसपास के झुग्गी वासी आ रहे हैं और देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि गरीबों को घर मिले इसका सपना मोदी जी ने देखा है और उसी दिशा में काम किया जा रहा है. पहले की सरकारों ने इस दिशा में काम नहीं किया, सिर्फ जुमलेबाजी हुई है. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की ओर से कई विकास के कार्य किए जा रहे हैं जबकि अरविंद केजरीवाल की ओर से सिर्फ झूठ की रेवड़ी दिया जाता है. उसी को लेकर हम इन फ्लैटों को दिखाना चाहते हैं कि देखो एक तरफ फ्री बिजली सही कि फ्री के फ्लैट सही.


पीएम ने 3024 फ्लैट की चाबी दी थी : बता दें दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी वार्ड के भूमिहीन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों के लिए गोविंदपुरी थाने के पास 3024 फ्लैट बनाए गए हैं, जिन्हें 2 नवंबर को प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को सौंपा है. अब इन फ्लैटों को भाजपा की ओर से दिल्ली के झुग्गी वासियों को दिखाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने की है.

ये भी पढ़ें :- भाजपा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, लगाया दो लाख फर्जी श्रमिकों के पंजीकरण का आरोप

सांसद रमेश बिधूड़ी ने झुग्गीवासियों को दिखाया फ्लैट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.