नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने शुक्रवार शाम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर पार्ट 2 के विश्वकर्मा कॉलोनी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र का मुआयना और निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान लोगों के समस्याओं का निदान करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश कई दिए. साथ ही उन्होंने एनडीआरएफ के वोट पर सवार होकर बाढ़ क्षेत्र का दौरा भी किया.
दिल्ली में बाढ़ का जिम्मेदार कौन?: रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली में आए बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की वजह से यहां बाढ़ आया है, इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए. जब पता था कि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा गया है, जो दिल्ली पहुंचेगा, तो इसकी तैयारी क्यों नहीं की गईं. विश्वकर्मा कॉलोनी में बीते कई दिनों से बाढ़ आया हुआ है. यहां पर दिल्ली सरकार के द्वारा से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लोग लाचारी में जीने को मजबूर है और इन सबके लिए सिर्फ और सिर्फ जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है.
बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था: बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बीजेपी के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है. इस कदम को लेकर सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया की दिल्ली भाजपा द्वारा जैतपुर में बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेडिकल, पीने का पानी व भोजन की व्यवस्था की गई है. अगर पानी का स्तर जायदा बढ़ता है तो लोगों को कैंप लगाकर वहां शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया की भोजन की व्यवस्था जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाता, तब तक जारी रहेगा. बता दें, दक्षिणी दिल्ली बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर पार्ट 2 के विश्वकर्मा कॉलोनी में 6 से 7 फिट तक बाढ़ का पानी भर गया है.
बाढ़ का मुकाबला करने में दिल्ली सरकार विफल: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को गंभीर करने के लिए दिल्ली सरकार के सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं दिल्ली जल बोर्ड का भ्रष्टाचार जिम्मेदार है. यमुना सफाई एवं नालों की सफाई पर काम नहीं किया गया, जिसके चलते यमुना की गहराई लगभग खत्म हो गई है और नियमित से अधिक पानी आते ही नदी में उफान आ गया है. इसी तरह दिल्ली के सभी नाले गाद से भरे हुए हैं और वो पानी को आगे ले जाना तो दूर पानी को उल्टा सड़कों पर फेंक रहे हैं. सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल की सरकार बाढ़ की स्थिति का मुकाबला करने में पूरी तरह विफल हो गई है. अब उनके मंत्री जनता को गुमराह करने के लिए बाढ़ को लेकर राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi flood: ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चालू, CM केजरीवाल बोले- बारिश नहीं हुई तो एक-दो दिन में मिलेगी राहत
ये भी पढ़ें: Delhi flood: खुद को दोहराता इतिहास... लालकिले की दीवारों को छुआ यमुना का पानी