नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी की पांच दिवसीय किसान कल्याण कानून समर्थन यात्रा का आज तीसरा दिन रहा. इन तीन दिनों की यात्रा में सासंद रमेश बिधूड़ी 14 गांवों का पैदल दौरा कर चुके हैं. तीसरे दिन यह यात्रा अंबेडकर नगर विधानसभा की देवली चौपाल से शुरू होकर राजू पार्क, जवाहर पार्क, कृष्ण पार्क, दुग्गल कॉलोनी व खानपुर गांव होते हुए मदनगीर गांव पहुंची. उसके बाद दक्षिणपुरी डीडीए फ्लैट होते हुए यह यात्रा महरौली विधानसभा के साकेत, नेब सराय, महरौली शमशी तालाब, वसंत कुंज होते हुए रजोकरी गांव में समाप्त हुई.
'प्रधानमंत्री को बदनाम करने की साजिश'
इस यात्रा के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने खानपुर गांव की चौपाल व लाडो सराय गांव में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रमेश बिधूड़ी विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कृषि कानून की आड़ में विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 साल के अपने कार्यकाल में अनेक ऐसे कार्य किए जो बीते 70 वर्षों में विपक्षी पार्टियां नहीं कर पाई.
'नहीं जाएगी किसानों की जमीन'
सांसद बिधूड़ी ने आगे कहा कि यह कानून किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने में अहम होगा. इस कानून में सिर्फ किसान की फसल का ही एग्रीमेंट होगा ना कि उसकी जमीन का. किसी भी तरीके का विवाद जिला न्यायाधीश को 30 दिनों में करना होगा.
केजरीवाल पर साधा निशाना
जनसभाओं को संबोधित करते हुए सांसद रमेश बिधूड़ी अरविंद केजरीवाल पर खासे हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रह रहे किसानों को बिजली सस्ते दामों पर उपलब्ध नहीं करवाई है. दिल्ली में लगभग 365 गांव है, इन सभी गांवों के लोग कृषि कानून को लेकर सरकार का भरपूर समर्थन कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:-कृषि कानून के समर्थन में सांसद रमेश बिधूड़ी ने देवली में की पदयात्रा
'आंदोलनकारियों के इरादे ठीक नहीं'
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आंदोलनकारी लोगों का इरादा ठीक नहीं है. देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं लोगों को आश्वासन दिया है कि यह कृषि कानून किसानों के हित में है, इसका असर बड़े पैमाने पर किसान संगठनों पर पड़ा है. इसी वजह से अधिकतर किसान संगठन आंदोलन से पीछे हट गए हैं, जबकि कुछ लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए इस आंदोलन की आड़ लेना चाह रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने कहा कि गृहमंत्री व कृषि मंत्री कई बार किसानों से मिल चुके हैं.