नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने पदयात्रा निकालकर लोगों को नए कृषि कानूनों से अवगत कराया. साथ ही कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया. बता दें कि यात्रा उनके लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग विधानसभाओं में जा रही है. इसी कड़ी में उनकी यात्रा तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में पुल प्रहलादपुर में शुरू हुई जो तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गुजरी. पुल प्रहलादपुर स्थित शिव मंदिर से इस यात्रा की शुरुआत की गई.
ये भी पढ़े:-छतरपुर: बीजेपी ने किया किसान सम्मेलन, कृषि सुधारक विधेयक के गिनाए फायदे
इस दौरान अपने संबोधन में रमेश बिधूड़ी ने नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए हितकारी बताया और इस कानून का विरोध करने को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. वहीं तुग़लकाबाद से भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे विक्रम बिधूड़ी ने बताया कि आज लोकप्रिय सांसद रमेश बिधूरी के यात्रा में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए. जिससे यह साबित होता है कि जनमानस नए कृषि कानूनों का समर्थन कर रहा है.