नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क के बीच बने डिवाइडर पर लगे पौधों की कटाई-छंटाई का अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
धूल-मिट्टी को किया जा रहा साफ
PWD द्वारा यह अभियान टिकरी कलां से लेकर मुंडका मेट्रो स्टेशन तक चलाया जा रहा है, जिसके बीच जगह-जगह डिवाइडर पर पौधों की झाड़ियों को काट कर छोटा किया जा रहा है. PWD के कर्मचारी इस कार्य में लगे हैं और वह पौधों की झाड़ियां काटने के साथ इनके बीच साफ-सफाई भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी
पौधों के बड़े होने से दुर्घटना की संभावना
डिवाइडर पर लगे पेड़-पौधों की टहनियां और झाड़ियां बड़ी होने के बाद वह सड़क पर निकलने लगती है और इसी वजह से यहां से तेज रफ्तार में गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए दुर्घटना के शिकार होने का खतरा बना रहता है. इसलिए पीडब्ल्यूडी द्वारा हर 3 महीने में एक बार डिवाइडर पर लगे पौधों की कटाई छंटाई करवाई जाती है ताकि इस तरह की कोई समस्या सामने न आए और इन पौधों की सुंदरता भी बनी रहे.