नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश(rain in delhi) हुए कई दिन बीत गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी पुल प्रहलादपुर और बदरपुर के बीच यातायात को जोड़ने वाला रेलवे अंडर पास की दो लेन कीचर और मलवे की वजह से बाधित हैं. जिसके कारण लोग सिर्फ दो लेनों से ही यातायात(transportation) कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव, यातायात बाधित
वहीं बीते कई दिन से दिल्ली में बारिश हो रही है, उसके बावजूद भी इस अंडरपास के नीचे दो लेन सेवा में हैं. दरअसल इस अंडरपास के नीचे चार लेन बनाए गए हैं, जिसमें से दो ही लेन खुले नजर आ रहे हैं. बाकी दो लेनो में कीचर होने के कारण लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-जलभराव के कारण तीन दिन से बंद है पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास
बता दें कि दिल्ली में जब भी बारिश होती है, तो पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव की समस्या(Water logging problem delhi) उत्पन्न हो जाती है. इस वजह से यहां की यातायात बाधित होती है, जिससे यहां से आने जाने वाले लोग परेशान होते हैं.