नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले (South Eastern District) के पुल प्रह्लादपुर थाने (Pul Prahladpur Police Station) की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को स्कूटी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है. आरोपियों की पहचान तरुण उर्फ विकास धर्मवीर और गौतम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 500 से ज्यादा लोगों को बना चुके निशाना
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा (DCP South East RP Meena) ने बताया कि एक जून को रात स्कूटी चोरी की शिकायत के बाद पुलिस टीम ने तुरंत स्कूटी को सर्च किया जिसके बाद पुलिस टीम ने 3 लोगों को स्कूटी के साथ पकड़ लिया. जिनकी पहचान तरुण, धर्मवीर और गौतम के रूप में हुई जिसके बाद संबंधित धारा में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- राजपार्क थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अंबेडकर नगर इलाके में किसी दुकानदार को मारने की प्लानिंग कर रहे थे और उसी के लिए उन्होंने स्कूटी को चुराया था फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.