नई दिल्लीः होली के मौके पर तेज आवाज में डीजे बजाना एक युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल, तेज आवाज में डीजे बनाने के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की आरोपी युवक से कहासुनी हो गई और फिर बात इतनी बढ़ गई कि उसके बाद पुलिस युवक को सरेआम पीटते हुए ले गईं. इस घटना का वीडियो वहां पर मौजूद किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कई पुलिसकर्मी एक युवक को टांग कर ले जाते नजर आ रहे हैं और उसकी पिटाई भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
बता दें, आज होली के मौके पर पूरी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे और शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील पुलिस ने की थी. वहीं होली के मौके पर नशे में आकर हुड़दंगियों द्वारा बवाल करने को रोकने को लेकर पुलिस के द्वारा तमाम इंतजाम किए गए थे. आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया. दरअसल बीते तीन साल से लगातार होली कोरोना महामारी की वजह से फीका रहा था और लोग मन मुताबिक होली नहीं मना पा रहे थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य है तो लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. दिल्ली के कालकाजी मंदिर में होली के मौके पर भक्त माता के दर्शन कर अपनी होली मनाई. कई जगहों पर होली के मौके पर झगड़े और बवाल भी देखने को मिली. जहां दिल्ली के मुंडका इलाके में होली के दिन हुए बवाल में दो लोगों की जान चली गई और 5 लोग घायल हो गए. वहीं कई अन्य जगहों पर कई छुटपुट घटनाएं सामने आ रही है.