नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 6 मामले सुलझाने का दावा किया है. साथ ही एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुनेद उर्फ शूटर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: मंगलवार को 38 हजार वैक्सीनेशन, 27 हजार ने लिया पहला डोज
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने में 14 मार्च को शिकायतकर्ता ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल वे ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र में चाय की दुकान चलाते हैं. चाय दुकान से किसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जुनेद उर्फ सूटर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- GNCTD एक्ट में बदलाव, विपक्ष के नेताओं ने केंद्र पर साधा निशाना
गिरफ्तार आरोपी जुनैद उर्फ शूटर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 6 मामलों में संलिप्त है आरोपी गांधी कैंप श्रीनिवासपुरी का रहने वाला है. वह पांचवी क्लास तक पढ़ा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की करवाई कर रही है.