ETV Bharat / state

नोएडा: महिला आयोग की दखल के बाद पुलिस ने दर्ज किया रेप और छेड़खानी का मुकदमा - rape and molestation case

नोएडा पुलिस का बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल पुलिस ने रेप और छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मुकदमा तब दर्ज किया जब महिला आयोग ने दखल दिया. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

रेप और छेड़खानी का मुकदमा
रेप और छेड़खानी का मुकदमा
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: रेप और छेड़खानी की शिकायत जब नोएडा पुलिस ने दर्ज नहीं की, तो पीड़िता ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया. महिला आयोग ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और नोएडा पुलिस को पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया गया. महिला आयोग के कहने पर एक साल बाद थाना सेक्टर 49 पुलिस ने गुरुवार को धारा 376, 354ग, 328, 323 और 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के जानने वाले हैं, फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

पीड़िता की दी गई तहरीर: पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि पति पान की दुकान चलाकर अपना और हमारा जीवन यापन कर रहे थे. मार्च 2022 में एक पुत्री को जन्म दिया, किन्तु दुर्भाग्यवश दो तीन दिन बाद ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से हमलोग दुखी रहने लगे और डिप्रेशन में आ गई. इसी दौरान कन्हैया कुमार (जो बिहार के दरभंगा का रहने वाला है) ने झांसा और मानसिक रूप से मदद करके नजदीकियां बना ली. उसके बाद कोई नशीला पदार्थ खिलाकर नग्न अवस्था में फोटो और वीडियो बना लिया और इसको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. कई बार उसका रेप किया.

पीड़िता ने परेशान होकर पति को सारी बातें बता दी. जिस पर 26 नवंबर 2022 को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी गई, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही मुकदमा दर्ज किया है. परेशान पीड़ित पक्ष ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया तब जाकर पीड़ित महिला का मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं, इस मामले में थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि मामला पिछले साल का है. अब महिला आयोग की तरफ से पीड़िता की शिकायत आई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और जानने वाले भी हैं. जांच में जो भी कुछ निकल कर सामने आएगा उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में दिनदहाड़े युवक से छीना मोबाइल, वारदात सीसीटीवी में कैद

नई दिल्ली/नोएडा: रेप और छेड़खानी की शिकायत जब नोएडा पुलिस ने दर्ज नहीं की, तो पीड़िता ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया. महिला आयोग ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और नोएडा पुलिस को पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया गया. महिला आयोग के कहने पर एक साल बाद थाना सेक्टर 49 पुलिस ने गुरुवार को धारा 376, 354ग, 328, 323 और 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के जानने वाले हैं, फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

पीड़िता की दी गई तहरीर: पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि पति पान की दुकान चलाकर अपना और हमारा जीवन यापन कर रहे थे. मार्च 2022 में एक पुत्री को जन्म दिया, किन्तु दुर्भाग्यवश दो तीन दिन बाद ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से हमलोग दुखी रहने लगे और डिप्रेशन में आ गई. इसी दौरान कन्हैया कुमार (जो बिहार के दरभंगा का रहने वाला है) ने झांसा और मानसिक रूप से मदद करके नजदीकियां बना ली. उसके बाद कोई नशीला पदार्थ खिलाकर नग्न अवस्था में फोटो और वीडियो बना लिया और इसको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. कई बार उसका रेप किया.

पीड़िता ने परेशान होकर पति को सारी बातें बता दी. जिस पर 26 नवंबर 2022 को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी गई, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही मुकदमा दर्ज किया है. परेशान पीड़ित पक्ष ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया तब जाकर पीड़ित महिला का मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं, इस मामले में थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि मामला पिछले साल का है. अब महिला आयोग की तरफ से पीड़िता की शिकायत आई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और जानने वाले भी हैं. जांच में जो भी कुछ निकल कर सामने आएगा उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में दिनदहाड़े युवक से छीना मोबाइल, वारदात सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.