नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपर पुलिस आयुक्त की ओर से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की रात फुट पेट्रोलिंग की गई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया (security arrangements reviewed) गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं से संवाद भी किया और उन्हें जागरूक किया गया. नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक के निर्देश पर स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार रात को अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था रवि शंकर छवि ने थाना बीटा-2 क्षेत्र के जगत फार्म व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह ने थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-110 मार्केट, भंगेल व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान को गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने वाले ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक : मार्च के दौरान अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के साथ संवाद किया और उन्हे सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. फुट पेट्रोलिंग के दौरान उनके स्तर से संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान महिला सुरक्षा इकाई में तैनात पुलिसकर्मियों को निरंतर गश्त करते रहने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर बनाए रखने व महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए निर्देश दिए गए. पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस आयुक्त ने वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को पुलिस हेल्पलाइन नम्बर-112, वूमेन पॉवर लाइन-1090 व महिला हेल्पलाइन-181 के बारे में भी जागरूक किया और उनसे कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत संबंन्धित पुलिस अधिकारी को सूचना दें.
फुट पेट्रोलिंग के दौरान मौजूद रहे तमाम अधिकारी : अपर पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी बीटा-2 व फेस-2 को कम रोशनी वाले स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात करने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग करने और बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए. फुट पेट्रोलिंग के दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा, डीसीपी सेंट्रल नोएडा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा व अन्य पुलिस अधिकारी मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :- टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक के साले सहित दो लोग 14 दिन की न्यायिक हिरासत में