नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने पिता के पढ़ाई के लिए डांटने पर घर से फरार हुई नाबालिग बच्ची को ट्रेस कर लिया है. जिसके बाद उसे ऑपरेशन मिलाप के तहत परिजनों से मिलवाया गया है.
13 नवंबर को दर्ज हुई थी शिकायत
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि मदनपुर खादर इलाके में रहने वाले एक शिकायतकर्ता ने 13 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 16 वर्षीय लड़की उनके घर से लापता है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस टीम ने एसएचओ अनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में नाबालिग बच्ची को ढूंढने का काम शुरू किया.
द्वारका: साल के अंतिम महीने के 15 दिनों में 17 परिवारों को लौटाई खुशियां
गाजियाबाद से हुई ट्रेस
जांच के दौरान पुलिस टीम ने बच्ची के परिजनों और रिश्तेदारों से बातचीत के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और बच्ची को अलग-अलग सोर्स के जरिए तलाशा गया. जिसके बाद बच्ची को 17 दिसंबर 2020 को गाजियाबाद से ट्रेस किया गया.
पढ़ाई के लिए डांटने पर हुई थी फरार
जांच में बच्ची ने बताया कि उसके पिता उसको पढ़ाई के लिए डाटे थे जिसकी वजह से वह घर छोड़कर अपने गांव गाजियाबाद चली गई थी. फिलहाल पुलिस ने बच्ची को जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है