ETV Bharat / state

Greater Noida Lift Accident: कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम एडमिन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को हुए लिफ्ट हादसे में नामजद किए गए गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम को बिसरख थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है.

जीएम एडमिन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जीएम एडमिन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2023, 7:00 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने रविवार को गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जीएम एडमिन के पद पर तैनात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा बेस्ट अंतर्गत आम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माणाधीन सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट गिर जाने के कारण हादसा हो गया. इस घटना में लिफ्ट में 9 लोग सवार थे, जिनमें से अभी तक आठ लोगों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. ली. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक जीएम की गिरफ्तारी शनिवार को हो गई थी. वहीं दूसरे जीएम एडमिन की गिरफ्तारी बिसरख पुलिस ने की है.

बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि लिफ्ट के हादसे में पता चला कि गिरफ्तार लवजीत कुमार गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट कंपनी के जीएम एडमिन कमर्शियल के पद पर कार्यरत है. कंपनी की तरफ से शाइनिंग अथॉरिटी भी इनके पास है. लिफ्ट से संबंधित सुरक्षा मनको की जिम्मेदारी भी इनके पास ही है.

लापरवाही की वजह से हुआ हादसा: पुलिस ने बताया कि निर्माणाधीन साईट पर बारिश होने के बाद भी आरोपी जीएम ने लोडिंग लिफ्ट का संचालन बंद नहीं कराया. जीएम एडमिन की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है. अभी भी एक व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. जबकि 8 की मौत हो चुकी है. गिरफ्तार जीएम लवजीत कुमार मूल रूप से हरियाणा के गांव नंगल सिरोही का रहने वाला है. जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहे थे.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसे में मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रशाशन पर लगाया आरोप, कहा- बच्चे से मिलने नहीं दिया
  2. गाजियाबाद में हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसे रहे बच्चे, लिफ्ट का गेट मैनुअली खोलकर निकाला गया

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने रविवार को गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जीएम एडमिन के पद पर तैनात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा बेस्ट अंतर्गत आम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माणाधीन सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दरअसल, 15 सितंबर को आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइड टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर 12 पर 14वी मंजिल से एक पैसेंजर लिफ्ट गिर जाने के कारण हादसा हो गया. इस घटना में लिफ्ट में 9 लोग सवार थे, जिनमें से अभी तक आठ लोगों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. ली. कंपनी के जीएम सहित अन्य 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक जीएम की गिरफ्तारी शनिवार को हो गई थी. वहीं दूसरे जीएम एडमिन की गिरफ्तारी बिसरख पुलिस ने की है.

बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि लिफ्ट के हादसे में पता चला कि गिरफ्तार लवजीत कुमार गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट कंपनी के जीएम एडमिन कमर्शियल के पद पर कार्यरत है. कंपनी की तरफ से शाइनिंग अथॉरिटी भी इनके पास है. लिफ्ट से संबंधित सुरक्षा मनको की जिम्मेदारी भी इनके पास ही है.

लापरवाही की वजह से हुआ हादसा: पुलिस ने बताया कि निर्माणाधीन साईट पर बारिश होने के बाद भी आरोपी जीएम ने लोडिंग लिफ्ट का संचालन बंद नहीं कराया. जीएम एडमिन की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है. अभी भी एक व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. जबकि 8 की मौत हो चुकी है. गिरफ्तार जीएम लवजीत कुमार मूल रूप से हरियाणा के गांव नंगल सिरोही का रहने वाला है. जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहे थे.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसे में मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रशाशन पर लगाया आरोप, कहा- बच्चे से मिलने नहीं दिया
  2. गाजियाबाद में हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसे रहे बच्चे, लिफ्ट का गेट मैनुअली खोलकर निकाला गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.