ETV Bharat / state

दोस्त ने ही की थी ट्रांसजेंडर युवती की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - दोस्त ने ही की थी ट्रांसजेंडर की हत्या

सरिता विहार थाने की पुलिस ने युवक से युवती बने ट्रांसजेंडर की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए युवती के दोस्त को गिरफ्तार किया है.

Police arrested
Police arrested
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 8:03 AM IST

नई दिल्ली: युवक से युवती बने ट्रांसजेंडर के हत्या की गुत्थी को दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती के दोस्त को ही गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमीत पाठक उर्फ जस्सी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है.

बता दें युवती बीते 30 अगस्त को अपने दोस्त से मिलने गई थी जिसके बाद वह वापस अपने घर नहीं आई. इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और जब वह नहीं मिली तो दिल्ली के सरिता विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सरिता विहार पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो युवती की लाश बरादम हुई.

ये भी पढ़ें: लड़के से लड़की बने ट्रांसजेंडर की हत्या, फरीदाबाद में मिला शव

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 31 अगस्त को शिकायतकर्ता के शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उसके बाद शिकायतकर्ता फिर 6 सितंबर को थाने आया और बताया कि युवती अपने दोस्त सुमित से मिलने गई थी उसके बाद घर वापस नहीं आई और उसी के बाद से युवक का फोन ऑफ आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया और एसएचओ अनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज किया और लापता युवती की फोटो को शेयर कर उसकी सूचना देने वाले को बीस हजार का इनाम रखा गया. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने फरीदाबाद के सेक्टर 17 थानाक्षेत्र से युवती का शव बरामद किया.

ये भी पढ़ें: ISI, आतंकवादियों और अंडरवर्ल्ड का गठजोड़, दाऊद का भाई कर रहा टेरर फंडिंग

बता दें कि युवती का शव फरीदाबाद पुलिस को 4 सितंबर को मिला था और शव की पहचान 7 सितंबर को एएसआई सतेंद्र के प्रयासों के बाद हो पाई. वहीं पुलिस ने मामले में सुमित पाठक नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुए खुलासा किया कि वह फरीदाबाद के एक NGO में काम करता है और वहीं से वह युवती का दोस्त बन गया था. उनके बीच संबंध भी थे लेकिन बाद में युवती उसको अनदेखा करने लगी थी, जिसके बाद उसने उसको मारने की योजना बनाई. 30 अगस्त को वह उसे पल्ला फरीदाबाद हरियाणा ले गया और वहीं पर उस पर चाकू से वार कर उस को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद उसने शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: युवक से युवती बने ट्रांसजेंडर के हत्या की गुत्थी को दिल्ली के सरिता विहार थाने की पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में युवती के दोस्त को ही गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमीत पाठक उर्फ जस्सी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है.

बता दें युवती बीते 30 अगस्त को अपने दोस्त से मिलने गई थी जिसके बाद वह वापस अपने घर नहीं आई. इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और जब वह नहीं मिली तो दिल्ली के सरिता विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सरिता विहार पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो युवती की लाश बरादम हुई.

ये भी पढ़ें: लड़के से लड़की बने ट्रांसजेंडर की हत्या, फरीदाबाद में मिला शव

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 31 अगस्त को शिकायतकर्ता के शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उसके बाद शिकायतकर्ता फिर 6 सितंबर को थाने आया और बताया कि युवती अपने दोस्त सुमित से मिलने गई थी उसके बाद घर वापस नहीं आई और उसी के बाद से युवक का फोन ऑफ आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया और एसएचओ अनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज किया और लापता युवती की फोटो को शेयर कर उसकी सूचना देने वाले को बीस हजार का इनाम रखा गया. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने फरीदाबाद के सेक्टर 17 थानाक्षेत्र से युवती का शव बरामद किया.

ये भी पढ़ें: ISI, आतंकवादियों और अंडरवर्ल्ड का गठजोड़, दाऊद का भाई कर रहा टेरर फंडिंग

बता दें कि युवती का शव फरीदाबाद पुलिस को 4 सितंबर को मिला था और शव की पहचान 7 सितंबर को एएसआई सतेंद्र के प्रयासों के बाद हो पाई. वहीं पुलिस ने मामले में सुमित पाठक नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुए खुलासा किया कि वह फरीदाबाद के एक NGO में काम करता है और वहीं से वह युवती का दोस्त बन गया था. उनके बीच संबंध भी थे लेकिन बाद में युवती उसको अनदेखा करने लगी थी, जिसके बाद उसने उसको मारने की योजना बनाई. 30 अगस्त को वह उसे पल्ला फरीदाबाद हरियाणा ले गया और वहीं पर उस पर चाकू से वार कर उस को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद उसने शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.