नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बिजली के उपकरणों की चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार है. पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है. साथ ही पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
दरअसल, रबूपुरा थाने में चोरी के संबंध में पुलिस को कई शिकायतें मिली. ताजा मामला चार अप्रैल का है, जब आकाश सिंह ने बिजली के पोल चोरी होने के संबंध में मामला दर्ज कराया था. साथ ही सत्येंद्र की तहरीर के आधार पर बिजली के तार व उपकरण चोरी के संबंध में भी मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शूरू की और बुधवार को गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि रबूपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मंगलवार देर रात चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को फ्लेदा कट के पास से पकड़ा है. आरोपित व्यक्तियों की पहचान पंकज (बुलंदशहर), सतीश (गौतम बुध नगर), बबलू (रबूपुरा), आदिल (रबूपुरा) और शाहरुख (आजाद नगर) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Deepak Boxer arrested: कोर्ट ने गैंगस्टर दीपक उर्फ बॉक्सर को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद: चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों के पास से पुलिस ने चोरी के दो बंडल विद्युत रैबिट तार, एक विद्युत बिजली तार, पुराना बंडल यूजी केबल 185mm के पांच टुकड़े, 520 v-cross विद्युत पोल एंगिल, 2 बैटरी एक इनवर्टर, 11 स्ट्रीट लाइट पोल, तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस व चोरी की घटना में प्रयोग की जाने वाली टाटा 407 गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है. पांचों आरोपियों पर रबूपुरा थाना सहित अन्य थानों में चार से पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Ram Navami Violence: भगवा झंडे का अपमान करने वाला आरोपी गिरफ्तार, धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज