नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साकेत में महिला सेशन जज के साथ लूटपाट के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. महिला जज जब ओखला इलाके से गुजर रही थी तभी बाइक सवार बदमाशो ने उनके कार का शीशा तोड़कर उनके कार से बैग लेकर फरार हो गए थे.
डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि बीते 24 सितंबर को जब न्यायिक अधिकारी ओखला इलाके से गुजर रही थी, और जब वह आनंदमई मार्ग के रेड लाइट पर पहुंची तो पाया कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है और उनकी कार में रखा बैग गायब है. इस मामले में ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में मामला दर्ज किया गया. इस मामले को जिले के STF को सौंपा गया. एसटीएफ इंस्पेक्टर मुकेश मोगा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले की जांच शुरू की. और आसपास के सीसीटीवी से बदमाशो के बारे में पता लगाना शुरू किया.
सूचना के आधार पर की कार्रवाई
जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 18 सितंबर को जाल बिछाकर मदनगिरी इलाके से चार बदमाशों दो स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण (25), सतवेल (25), संजू (22) और ऋतिक (20) के रूप में हुई है. ये सभी अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं. इनके पास से चोरी किया गया एटीएम कार्ड और विजिटिंग कार्ड बरामद किया गया हैं.
गुलेल गैंग से संबंध रखते है आरोपी
दरअसल यह सभी सदस्य गुलेल गैंग से संबंध रखते हैं. यह सभी एक साथ किसी कार को फॉलो करते हैं. और फिर आगे वाला बाइकर ड्राइवर का ध्यान भटका देता है और पीछे से चल रहे बाइक सवार बदमाश गुलेल की मदद से कार का शीशा तोड़ते हैं. फिर कार में बैठे कीमती बैग लेकर फरार हो जाते है.