नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार से तुगलकाबाद गांव के बीच एमबी रोड को निर्माण कार्य की वजह से खोदा गया था. काफी समय बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे बरसात में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली के प्रमुख सड़कों में से एक एमबी रोड सड़क है, जिस पर बड़ी संख्या में गाड़ियों का आवागमन होता है. यह सड़क दो नेशनल हाईवे मथुरा रोड और एमजी रोड को जोड़ता है. जानकारी के अनुसार इस सड़क पर बीते दिनों कई जगह केबल डालने का कार्य किया गया, जिसके लिए कई जगह सड़क को खोदा गया. इस कड़ी में केबल डालने के लिए इस सड़क पर संगम विहार और तुगलकाबाद गांव के बीच खुदाई की गई थी, लेकिन काम खत्म हो जाने के बाद सड़क बनाया नहीं गया है, जिसके चलते सड़क पर लोगों को चलने में असुविधा हो रही है. वहीं आगामी बरसात के मौसम में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है.
बता दें बदरपुर रोड पर सड़क के अंदर केबल डालने का काम चल रहा था जिसको लेकर सड़क का एक हिस्सा खोदा गया था, जिसके वजह से आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकी खुदाई की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है. वहीं सड़क पर केबल डालने का काम पूर्ण हो चुका है इसके बावजूद अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जिसके कारण मॉनसून के समय में यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप