नई दिल्ली: राजधानी में बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिला के सरिता विहार सब-डिवीजन के इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम जारी है.
सरिता सब डिविजन के खड्डा कॉलोनी और विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या तकरीबन 1000 है. जिनको 18 अगस्त से ही सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम जारी है.
खाने-पीने, मोबाइल टॉयलेट और मेडिकल की व्यवस्था
खड्डा कॉलोनी और विश्वकर्मा कॉलोनी के लोगों को पुस्ता रोड पर बने दिल्ली सरकार के टेंटों में भिजवाया जा रहा है. जहां पर दिल्ली सरकार कई सुविधाएं मुहैया करा रही है. जिसमें बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने, मोबाइल टॉयलेट और मेडिकल की व्यवस्था की गई है.
सिविल डिफेंस के जवान तैनात
सरिता विहार एसडीएम ने बताया कि कालिंदी कुंज थाना में आने वाले लगभग 1000 बाढ़ प्रभावितों को सरकार के बनाए टेंटों में भेजा रहा है ताकि बाढ़ के खतरे से इन को बचाया जा सके. सिविल डिफेंस के जवानों को तीनों शिफ्टों में तैनात किया गया है. वहीं स्थानीय पुलिस की टीम भी इस काम में लगी हुई है. सरकार के द्वारा बनवाए 52 टेंटो में लोगों को भेजा जा रहा है ताकि जानमाल का खतरा न पैदा हो.