नई दिल्ली: किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे हुए हैं और आंदोलन कर रहे हैं. वहीं बुधवार शाम कालकाजी इलाके में किसानों के समर्थन में कुछ लोग सड़कों पर देखें और किसानों के समर्थन में नारे लगाएं.
कालकाजी में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन
दिल्ली के कालकाजी इलाके के जी एच गोल चक्कर पर कुछ लोग एकत्रित हुए और आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन देते नजर आए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. लोगों ने कहा कि हम किसानों को अपना समर्थन देने आए हैं. हमारे पास जमीन भले ही ना हो लेकिन जमीर है.
ये भी पढ़ें- डीयू: ऑनलाइन क्लास में बदसलूकी करने वाले सात छात्र निलंबित
कानून वापस लेने की मांग
बता दें कि किसान संगठन दिल्ली की तीन सीमाओं पर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज कालकाजी में कुछ लोगों ने किसानों के समर्थन में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया.