नई दिल्ली: दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला दिल्ली का ओखला अंडरपास पर जलभराव और कीचड़ हो रहा है, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी होती है. लोगों का कहना है कि जब भी यहां बारिश होती है, तो जलभराव हो जाता है, लेकिन इसकी सुध कोई नहीं लेता है.
दिल्ली के ओखला अंडरपास के नीचे घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जबकि बारिश हुए 3 दिन बीत चुका है. यहां से आवाजाही करने वाले लोगों ने बताया कि जब बारिश होती हैं, तो ओखला अंडरपास के नीचे जलभराव हो जाता है. जिससे यहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा लोग हादसे का शिकार होते हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: Horoscope 6 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
बता दें कि ओखला अंडरपास दक्षिणी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र,कालकाजी, ग्रेटर कैलाश, तुगलकाबाद, संगम विहार सहित अन्य इलाकों को नोएडा से जोड़ता है. इस अंडरपास को पार कर लोग जसोला, शहीन बाग,कालिंदी कुंज होकर नोएडा के तरफ जाते हैं. दिल्ली का बीते दिनों मौसम का मिजाज बदला था और बारिश भी हुई थी. जिसके बाद से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई थी. इसी कड़ी में दिल्ली के उपरांत पास में भी पानी भरा था, जो बारिश के 3 दिन बाद भी नहीं हटा है. यहां जलभराव है और लोग खुशी से आवाजाही करने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दो दिन और मौसम रहेगा सुहावना, फिर पड़ेगी गर्मी और तेज धूप, जानें मौसम अपडेट