नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ती गर्मी के बीच मटियाला विधानसभा के मटियाला वार्ड स्थित गुरु हरकिशन नगर कॉलोनी में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. यहां काफी दिनों से पानी नहीं आ रहा है. पानी की समस्या से जूझते लोगों ने संबंधित डिपार्टमेंट और जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला. यहां के लोग इस कदर पानी के लिए परेशान हो रहे हैं कि गली में इकट्ठे होकर बुजुर्ग महिलाएं वॉकेट लेकर दिल्ली सरकार से पानी मांग रही हैं.
टैंकर से पानी भरने के लिए लोग मजबूर: स्थानीय निवासी नंदचरण शर्मा का कहना है की गर्मियों में पानी की समस्या यहां शुरू हो जाती है. यहां गली नंबर 1 से लेकर गली नंबर 4 तक पानी की जबरदस्त किल्लत है. लोगों को मजबूरन टैंकर या गैलन में पानी खरीदकर लाना पड़ता है. टैंकर से पानी भरने के लिए घर से दूर जाकर चौराहे पर खड़ा रहना पड़ता है, जब टैंकर आता है, तब जाकर 1 दिन का पानी नसीब होता है. आखिरकार यह दिल्ली में कब तक ऐसा चलेगा या पता नहीं.
लोग 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का खरीद रहे पानी:स्थानीय निवासी नीलम ने बताया कि सर्दी में इतनी प्रॉब्लम नहीं होती है, लेकिन गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू होती है. यहां लोग 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का पानी खरीदकर अपना काम रोजाना चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि ना तो लोग सही ढंग से अपने काम पर जा पाते हैं और ना ही घर का कोई काम बिना पानी के हो पाता है.
संबंधित डिपार्टमेंट उपलब्ध नहीं करा रहा पानी: सुबह होते ही लोग पानी के इंतजाम में निकल जाते हैं. कोई छोटा कैन मंगवाता है. ऊपर की मंजिल तक पहुंचाने के लिए एक छोटा कैन का 40 से 45 रुपये लेता है, जिनकी जितनी क्षमता है पैसों की लेकर वे उतनी पानी खरीदकर इंतजाम करते हैं. इतना समय बीत जाने के बाद भी संबंधित डिपार्टमेंट यहां के लोगों को पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है.
ये भी पढ़ें: Kejriwal Bungalow Controversy: केजरीवाल के बंगले पर मचा बवाल, जानिए इसमें क्या है खास