नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों पानी और बिजली की समस्या पर राजनीतिक पार्टियां खूब सियासत कर रही हैं. दरअसल, अरविंद केजरीवाल दिल्ली में फ्री बिजली और फ्री पानी देने के बाद ही सत्ता में आए थे और इसी दो मुद्दे पर बीते 8 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज भी हैं. हालांकि केजरीवाल सरकार के साफ पानी वाले दावों के विपरीत राजधानी के पॉश इलाके में बीते कई दिनों से गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदे पानी की समस्या से लोग बीमार पड़ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बारे में संबिधत विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की गई है, लेकिन इसके बावजूद उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
लाजपत नगर में आ रहा सप्लाई का गंदा पानी: दरअसल, दिल्ली के पॉश कॉलोनियों में से एक लाजपत नगर ओ ब्लॉक कॉलोनी के घर में आने वाला सप्लाई का पानी काफी गंदा आ रहा है. लोगों का कहना है कि जो सप्लाई का पानी इस कॉलोनी में आता है, उसे पीना तो दूर की बात है. वह किसी काम के लायक ही नहीं है. वहीं इस पानी के इस्तेमाल से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं, जिससे कॉलोनी के लोग अब पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. यह समस्या लोगों को बीते डेढ़ 2 महीने से हो रही है और इसकी कई बार शिकायतें की गई.
ये भी पढ़ें: Atishi Letter to LG: आतिशी ने PWD सचिव की नियुक्ति को लेकर LG को लिखा पत्र
लाजपत नगर के लोगों का साफ तौर पर कहना है कि पानी जैसे बुनियादी सुविधा जब हमें केजरीवाल सरकार नहीं दे पा रही है तो और उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं. दिल्ली सरकार कहती है कि हम सब को पानी की सुविधा दे रहे हैं. लेकिन ऐसे में सवाल है जब हमारी पॉश कॉलोनी के साथ ऐसा हो रहा है तो छोटे-मोटी कॉलोनियों या झुग्गी कॉलोनियों का क्या हाल होता होगा. गौरतलब है यमुना के जलस्तर में बीते दिनों कमी देखी गई थी, जिसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई पर असर पड़ा. अब उसका ही नतीजा है कि लाजपत नगर जैसे पॉश इलाके में भी पानी सप्लाई का असर दिख रहा है और यहां गंदा पानी आ रहा है.
ये भी पढ़ें: AAP Cabinet: दिल्ली में केजरीवाल सरकार शुरू कर सकती मोहल्ला बस सेवा, जानिए वजह