नई दिल्ली: बीते 2 साल कोरोना महामारी की वजह से नए साल का उत्साह फीका रहा था लेकिन इस बार स्थिति सामान्य है तो लोग हर्षोल्लास के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं. दिल्ली के बाजारों में लोग खुब खरीदारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में नए साल को लेकर लोगों में जोश दिखा और यहाँ लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करते नजर आए.
दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में साल के आखिरी दिन लोगों में काफी उत्साह रहा, लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी करते नजर आए. बाजार में लोगों का तांता लगा हुआ नजर आया. दिल्ली के लोग उत्साह के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं और उसको लेकर बाजारों में रौनक रही.
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट एसोसिएशन से जुड़े योगेंद्र डावर ने बताया कि नए साल पर लोग अच्छी खरीदारी कर रहे हैं और मार्केट में अच्छा बिजनेस हो रहा है. खरीदार बड़ी संख्या में बाजार आ रहे हैं. वहीं 2022 के आखिरी शाम कई जगहों पर जाम की भी स्थिति उत्पन्न होती हुई नजर आई. लाजपत नगर रिंग रोड पर शनिवार शाम जाम लगा हुआ नजर आया और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई.
बता दें कि बीते 2 साल 2021 और 2022 के नए साल में कोरोना महामारी के कारण लगे पाबंदियों के कारण लोग अपने मन मुताबिक नए साल पर सेलिब्रेशन नहीं कर पाए थे लेकिन इस वर्ष स्थिति सामान्य है तो लोग बढ़-चढ़कर साल 2023 का स्वागत कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं और इसको लेकर बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां पूरी, 2 साल बाद वापस लौटी रौनक
यह भी पढ़ें-NCR में तेज हुई कुम्हारों के चाक की रफ्तार, बाजार में दीयों की काफी डिमांड, धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर