नई दिल्ली: सरिता विहार थाना क्षेत्र के जी पॉकेट में निजी कंपनी द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस जगह पर टावर लगाया जा रहा है. वह जगह पार्किंग का है. यहां पर टावर नहीं लगना चाहिए.
टावर लगने से बढ़ेगी परेशानी
स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि हम टावर का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन जिस जगह पर टावर लगाया जा रहा है, वह जगह पार्किंग की है. वहां पास में ही गुरुद्वारा है और कोई भी फंक्शन होता है, तो वहां पर गाड़ियां पार्क की जाती हैं. जब टावर लग जाएगा, तो यहां के लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी. लोगों का कहना है कि जिस जगह का टावर लगाने को लेकर परमिशन मिला है. वह जगह वहां नहीं है. परमिशन पार्क में मिला है, लेकिन टावर पार्किंग में लगाया जा रहा है. इसलिए इसका विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जहां का परमिशन है, वहां पर अगर टावर लगता है, तो कोई विरोध नहीं है. फिलहाल, स्थानीय लोगों के विरोध के बाद टावर लगाने के कार्य को रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: चलती बस में महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़, हेलमेट से सिर फोड़ा