नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के पुल प्रहलादपुर इलाके में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल, सोमवार को पुल प्रहलादपुर इलाके में मदर डेयरी दूध डिस्ट्रीब्यूटर का काम करने वाले एक व्यक्ति को लूटने के इरादे से आए दो बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो भागने लगा. इसके बाद बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी, लेकिन गोली डिस्ट्रीब्यूटर को ना लग किसी अन्य व्यक्ति को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.
अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं इस मामले में डिस्ट्रीब्यूटर के भाई ने बताया कि जिसे गोली लगी है वो कबाड़ बिन रहा था, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. उसने बताया कि बदमाशों ने गोली मेरे भाई को मारी थी, जो कैश लेकर जमा करने के लिए घर से बैंक जा रहा था. वह स्कूटी पर जा रहा था जिसे दो आदमियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला. बदमाशों ने उस पर पीछे से गोली चलाई, लेकिन गोली दूसरे व्यक्ति को लग गई. इसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसने बताया कि वह करीब 5 से 7 लाख रुपये लेकर वह बैंक जमा करने जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे घेर लिया.
वहीं, चश्मदीद डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि बाइक पर सवार दो लड़के थे, जिसमें से एक लड़के ने जो काले करल का जैकेट पहन रखा था उसने मुझे रोका, मैं स्लो हुआ हूं लेकिन मैं रुका नहीं, क्योंकि मुझे शक हुआ कि लूटने के चक्कर में रोक रहे हैं. इसके बाद पीछे से उसने फिर फायरिंग की है मेरे उपर. फिलहाल पुल प्रहलादपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: सुल्तानपुरी के पूठ कलां में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक व्यक्ति घायल