नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे एक युवक तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. लोगों ने बताया कि, युवक किस वाहन की चपेट में आया इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. घटना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि युवक किस वाहन की चपेट में आया.
इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से मीडिया में कोई बयान साझा नहीं किया गया है. जहां एक तरफ लोग होली के त्योहार की खुशी मना रहे हैं वहीं इस त्योहार से पहले एक युवक की मौत हो गई है, जो उसके परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. मामले में जांच जारी है और जांच के बाद ही युवक की मौत के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी.
यह भी पढ़ें-One Died in Road Accident: दिल्ली में स्कूटर और बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
इससे पहले दिल्ली में स्कूटर और बाइक के बीच भीषण टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत होने की बात सामने आई थी. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने बताया था कि मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना के बाद विजेंद्र का ब्रेन को गया था डेड, बेटे ने उनके अंगों से दी चार नई जिंदगियां