नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक के पास आगरा कैनाल नहर पर बने पुल के एक लेन को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से यहां आस-पास की सड़कों पर शुक्रवार शाम लंबा जाम लग गया. आगरा कैनाल नहर पर बने पुल के पुनर्निर्माण कराए जाने की वजह से इसे बंद किया गया है.
इस दौरान जाम में फंसे लोगों ने कहा कि पुल के बंद होने से यहां घंटों से जाम लगा हुआ है. करीब चार-पांच किलोमीटर का लंबा जाम है. जाम में फंसने की वजह से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि पुल का निर्माण हो जाने के बाद लगातार लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी. पहले से मौजूद पुल के पतला होने की वजह से यहां अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. पुल के पुनर्निर्माण के बाद यह चौड़ा हो जाएगा और यहां जाम से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि, पुल के बंद होने के कारण अगले कुछ समय के लिए लोगों को यहां जाम से जूझना पड़ेगा.
ये भी पढे़ंः पहले पिता और अब भाई ने अनिल एंटनी को कोसा, कहा- यूज करके करी पत्ते की तरह फेंक देगी भाजपा
बता दें, दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र का आगरा कैनाल नहर उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन आता है. इस पर किसी प्रकार का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ही कराया जाता है. उत्तर प्रदेश सरकार ही मीठापुर चौक आगरा नहर पर पुल का पुनर्निर्माण करा रही है. इसी को लेकर नहर पर पहले से मौजूद पुल के एक लेन को यातायात के लिए बंद किया गया है.