ETV Bharat / state

दिल्ली: ATM में रुपये डालने की बजाय किया लाखों का गबन, तीन आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली एटीएम गबन

एटीएम में रुपये डालने की जगह 20 लाख रुपये से अधिक का गबन करने वाले दो कर्मचारियों को ओखला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक और आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने इनमे से 1 लाख रुपये लिए थे.

okhla police arrested three workers for defalcation in ATM money
एटीएम में रुपये डालने की जगह गबन करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:22 AM IST

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला थाना पुलिस ने एटीएम में रुपये डालने वाले दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने कंपनी के करीब 20 लाख रुपये से अधिक का गबन कर लिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जुए में हार गए थे. उसके बाद साजिश के तहत यह रकम उन्होंने कंपनी से एटीएम में डालने के लिए पर गबन कर लिया.

एटीएम में रुपये डालने की जगह गबन करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

6 लाख 69 हजार रुपये जब्त

आरोपियों की पहचान अनुराग सिंह रजावत और विरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. ये दोनों सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (SIS) कंपनी में काम करते थे. वहीं तीसरे आरोपी की पहचान रोहित अग्रवाल के तौर पर हुई है. पुलिस ने इनके पास से 6 लाख 69 हजार रुपये जब्त किए हैं.

एटीएम में नहीं डाले गए पैसे

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि बीती 20 अगस्त को एसआइएस कंपनी के एक अधिकारी ने ओखला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कंपनी का ऑडिट करते वक्त पता चला कि 20 लाख 7 हजार 300 रुपये गायब हैं. छानबीन के दौरान पता चला कि ये रुपये उन एटीएम में नहीं डाले गए. जिनमें डालने के लिए अनुराग सिंह रजावत और विरेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पुलिस ने इन कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की और दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. आगे की छानबीन में पता चला कि ये आरोपी जुआ खेलने के आदी थे और वह जुए में मोटी रकम हार गए थे. इसलिए इन आरोपियों ने साजिश के तहत एटीएम में रुपये नहीं डाले थे.

इन आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गांव में रोहित अग्रवाल, रवि प्रजापति, सूर्य प्रकाश और सतेंद्र सिंह भदोरिया के साथ जुआ खेला करते थे, जिसमें मोटी रकम हार चुके थे. पुलिस ने रोहित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. रोहित ने इन रुपये में से एक लाख रुपये लिये थे. वहीं एक वकील विनय झा ने भी एक लाख रुपये लिये हैं, जिसकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. बाकी बचे रुपये के बारे में पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला थाना पुलिस ने एटीएम में रुपये डालने वाले दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने कंपनी के करीब 20 लाख रुपये से अधिक का गबन कर लिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जुए में हार गए थे. उसके बाद साजिश के तहत यह रकम उन्होंने कंपनी से एटीएम में डालने के लिए पर गबन कर लिया.

एटीएम में रुपये डालने की जगह गबन करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

6 लाख 69 हजार रुपये जब्त

आरोपियों की पहचान अनुराग सिंह रजावत और विरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. ये दोनों सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (SIS) कंपनी में काम करते थे. वहीं तीसरे आरोपी की पहचान रोहित अग्रवाल के तौर पर हुई है. पुलिस ने इनके पास से 6 लाख 69 हजार रुपये जब्त किए हैं.

एटीएम में नहीं डाले गए पैसे

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि बीती 20 अगस्त को एसआइएस कंपनी के एक अधिकारी ने ओखला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कंपनी का ऑडिट करते वक्त पता चला कि 20 लाख 7 हजार 300 रुपये गायब हैं. छानबीन के दौरान पता चला कि ये रुपये उन एटीएम में नहीं डाले गए. जिनमें डालने के लिए अनुराग सिंह रजावत और विरेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पुलिस ने इन कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की और दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. आगे की छानबीन में पता चला कि ये आरोपी जुआ खेलने के आदी थे और वह जुए में मोटी रकम हार गए थे. इसलिए इन आरोपियों ने साजिश के तहत एटीएम में रुपये नहीं डाले थे.

इन आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गांव में रोहित अग्रवाल, रवि प्रजापति, सूर्य प्रकाश और सतेंद्र सिंह भदोरिया के साथ जुआ खेला करते थे, जिसमें मोटी रकम हार चुके थे. पुलिस ने रोहित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. रोहित ने इन रुपये में से एक लाख रुपये लिये थे. वहीं एक वकील विनय झा ने भी एक लाख रुपये लिये हैं, जिसकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है. बाकी बचे रुपये के बारे में पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.